छत्तीसगढ़ : अंतिम संस्कार और शादियों में 10 लोग ही होंगे शामिल, अन्य आयोजनों पर लगा रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

छत्तीसगढ़ : अंतिम संस्कार और शादियों में 10 लोग ही होंगे शामिल, अन्य आयोजनों पर लगा रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

May 9, 2021 0 By Central News Service

रायपुर : कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नया गाइडलाइन जारी किया है. अब शादी और अंतिम संस्कार में 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे. धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और अन्य आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहेगा.

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए सामाजिक, धार्मिक और अन्य आयोजनों के संबंध में सभी संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किया है.

शादी को छोड़कर सभी आयोजनों पर लगा प्रतिबंध

जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस के नये वेरियन्ट को रोकने के लिए शादियों में 10 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पर प्रतिबंध रहेगा. अन्त्येष्टि में 10 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पर प्रतिबंध रहेगा. अन्य समस्त प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.