रायपुर- सुकमा के कल आईईडी बम ब्लास्ट में घायल हुए डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए , आज उनके पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेजा जाएगा, रायपुर में चल रहा था उपचार

रायपुर- सुकमा के कल आईईडी बम ब्लास्ट में घायल हुए डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए , आज उनके पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेजा जाएगा, रायपुर में चल रहा था उपचार

December 14, 2020 0 By Central News Service

रायपुर- कल हुए प्रेशर आईईडी बम ब्लास्ट में आज राजधानी के राम कृष्ण अस्पताल में सुकमा में घायल हुए डिप्टी कमांडेंट की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई है। डिप्टी कमांडेंट को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए रायपुर के एक अस्पताल में रविवार देर शाम भर्ती किया गया था, जहां उन्हें नहीं बचा सका गया है।

शहीद विकास कुमार का फाइल फोटो

जानकारी के मुताबिक शहीद डिप्टी कमांडेंट का नाम विकास कुमार है, वह उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। विकास कुमार रविवार सुबह 11 बजे सुकमा थाना किस्टाराम अंतर्गत ग्राम कांसाराम नाला के पास नक्सलियों के लगाये गए बम को बरामद कर उसे डिफ्यूज करने के दौरान घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में होने के कारण रायपुर लाया गया था, जहां उनकी अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार सोमवार की दरमियान रात करीब 1 बजे मौत हो गई है। विकास कुमार 208 कोबरा बटालियन में पदस्थ थे।
आज उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ गृहग्राम भेजा जाएगा।