छत्तीसगढ़-18 + के टीकाकरण स्थगित कर दिया गया
May 6, 2021रायपुर – छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष उम्र के लोगो के टीकाकरण को सरकार ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। टीकाकरण के सन्दर्भ में अंतिम फैसला लेगी।
हाई कोर्ट ने मंगलवार को अंत्योदय कार्ड धारियों को टीका लगाने के मामले को स्वतः संज्ञान में लेकर राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि टीकाकरण के नियमों में बदलाव किया जाए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है कि टीकाकरण करने से हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना होगी। ऐसे में फिलहाल 18 से 44 वर्ष आयु तक के लोगो के टीकाकरण को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार कोर्ट में मामला जाने के बाद टीकाकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। उसमे प्राथमिकता वर्ग में गंभीर बिमारी वाले मरीजों को शामिल करने का प्रस्ताव था। लेकिन इस पर सरकार के स्तर सहमति नहीं बन पाई। टीका की कम संख्या को देखते हुए ही अंत्योदय वर्ग को टीका लगाने का फैसला लिया गया था।
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8 लाख पार – प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 15157 नए मामले दर्ज किये गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों संख्या 8 लाख को पार कर गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आकड़ा अनुसार 802643 मरीज मिल चुके है। इनमे से 663694 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। जबकि 129211 लोगो का अस्पताल में एवं घर में इलाज चल रहा है।
9674 लोग स्वस्थ वही 253 की गई जान – पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना को हराकर 9674 लोग स्वस्थ हुए है। वही 253 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आकड़ा अनुसार कोरबा में 1279 , बिलासपुर में 1193 , रायगढ़ में 1192 , जांजगीर चाम्पा में 1006 , रायपुर में 916 प्रदेशभर में 15157 मरीज पॉजिटिव पाए गए।