कृष्ण और बलदाऊ की तरह भूपेश बघेल और रविन्द्र चौबे की युति:चंद्रशेखर शुक्ला

कृष्ण और बलदाऊ की तरह भूपेश बघेल और रविन्द्र चौबे की युति:चंद्रशेखर शुक्ला

May 5, 2021 0 By Central News Service

किसानों के खाद बीज और कृषि उपकरण में छूट की मुख्यमंत्री की घोषणा, चंद्रशेखर शुक्ला एवं डॉ निर्वाणी ने जताया आभार

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीसीसी प्रभारी महासचिव चंद्रशेखर शुक्ला और किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ सौरभ निर्वाणी बयान जारी कर कहा है कि कॅरोना के आपदा के चलते राज्य के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा किसानों के बीज ,खाद और कृषि उपकरणों में विशेष अतिरिक्त छूट की घोषणा की है यह स्वागतेय है,उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है,
चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि फिर से एक बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के लिए कृषि कार्य मे प्रयोग आने वाले तमाम उपकरण,खाद और बीज में छूट की घोषणा कर यह साबित कर दिया कि राज्य में उनकी पहली प्राथमिकता किसान हैं,उन्होंने छूट के लिए बनाई गई योजनाओं हेतु कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का
भी आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए दोनों किसान नेताओ की युति कृष्ण बलदाऊ की तरह काम कर रही है,प्रदेश भर के सभी किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्षो और प्रदेश पदाधिकारियों को चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश देते हुए कहा है कि योजनाओं की जानकारी का लाभ किसानों को पूरी तरह मिल सके इसके लिए अपने अपने जिला कार्यकारणी एवम प्रभार जिलों में गठित किये गए किसान सहयोग समिति के माध्यम से किसानों की मदद करें,
किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ सौरभ निर्वाणी ने आभार जताते हुए कहा कि भूपेश बघेल और रविन्द्र चौबे की किसान हित मे बनाई गई योजनाओं का ही नतीजा है कि कॅरोना के आर्थिक मंदी का असर छत्तीसगढ़ में अन्य प्रदेशों की तुलना में नही के बराबर है,
डॉ निर्वाणी ने संगठन के जिला पदाधिकारियों की वेबिनार के माध्यम से शीघ्र ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से की प्रदेश स्तरीय मीटिंग की बात कही है,उन्होंने बढ़ाये गए लॉक डाउन का स्वागत करते हुए किसानों के उपज गेहूं,चना, धनिया और धान के विक्रय हेतु कोविड नियमों के कड़ाई से पालन के साथ साथ मंडी और गल्ला व्यापारियों को आंशिक छूट देंने की मांग भी रखी है..