प्रदेश में लॉकडाउन 15 मई तक आगे बढ़ा – किराना, खाद, दवा और आटा चक्कियां खुलेंगी,

प्रदेश में लॉकडाउन 15 मई तक आगे बढ़ा – किराना, खाद, दवा और आटा चक्कियां खुलेंगी,

May 4, 2021 0 By Central News Service

रायपुर-दुर्ग में कंस्ट्रक्शन को मिल सकती है मंजूरी; बीजापुर 12 मई तक बंद

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार की मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में 15 मई तक पाबंदियों को जारी रखने का फैसला किया गया। सभी कलेक्टरों को इस बारे में निर्देश भेज दिए गए हैं।

इस बार लॉकडाउन में कुछ जरूरी सेवाओं को छूट दी जा रही है। इसमें किराना दुकानों, कृषि उपयोग के लिए खाद, कीटनाशक दवा और उपकरण बेचने वाली दुकानें और आटा चक्की पाबंदियों से मुक्त रहेंगी। रायपुर और दुर्ग जिले में स्टेशनरी की दुकानों के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन को भी मंजूरी मिल सकती है।

आंध्र स्ट्रेन ने बढ़ाई बस्तर की चिंता
समीक्षा बैठक में ये बात सामने आई कि अधिकांश जिलों में लॉकडाउन के बावजूद पॉजिटिविटी रेट में कोई खास कमी नहीं आई है। वहीं आंध्र प्रदेश में मिले कोरोना के नए और 15 गुना अधिक संक्रामक स्ट्रेन ने बस्तर संभाग के जिलों पर खतरा बढ़ा दिया है। ऐसे में वहां लॉकडाउन और सीमाओं पर जांच को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता बढ़ गई है।

सरकार ने जिलों को दो श्रेणियों में बांटकर कुछ छूट के साथ 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश दिया है। कलेक्टरों को जल्द ही आदेश जारी करने को कहा गया है। बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने लॉकडाउन की अवधि 12 मई तक के लिए बढ़ा दी है।

लॉकडाउन 3.0 में इन सेवाओं को छूट

खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि उपकरण की बिक्री और मरम्मत की दुकान। खाद के ट्रकों की आवाजाही।
मोहल्लों की राशन दुकान खुलेगी। सुपर मार्केट और मॉल में अनुमति नहीं होगी।
दुकानों को खोले बिना दैनिक उपयोग की सामान की होम डिलीवरी की अनुमति होगी।
केवल व्यापारिक लेनदेन के लिए बैंक और डाकघर 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे।
कूरियर सेवा खुल सकेगी।
इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, एसी, कूलर, पंखा, सेनिटरी फिटिंग मरम्मत की दुकानें और घर पर सेवा।
एसी, पंखा, कूलर की दुकानें केवल होम डिलीवरी के लिए।
पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और आटा चक्की।
डेयरी, मांस और पोल्ट्री की दुकानें।
50% कर्मचारियों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय भी शुरू होगा।
फल और सब्जी के ठेलों को केवल फेरी के लिए।
लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग और मनरेगा में मजदूरी के काम।
रायपुर-दुर्ग जिलों में इन सेवाओं में छूट भी संभावित
रायपुर और दुर्ग जिलों में इनके अलावा भी कुछ सेवाओं में छूट दी जा सकती है। इसमें स्टेशनरी की दुकानों, बाइक की मरम्मत और पंचर बनाने की दुकान, होटल और रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी, निजी कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण गतिविधियां और पैकेजिंग और लांड्री शॉप शामिल हैं।

शाम 5 बजे के बाद कारोबार की अनुमति नहीं
सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि जिन सेवाओं को छूट दी जा रही है, उन्हें शाम 5 बजे के बाद कारोबार की अनुमति नहीं होगी। इससे केवल मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप को छूट दी गई है। माल को गोदामों में लाने और गोदामों से ले जाने के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का समय निर्धारित है।

रविवार को टोटल लॉकडाउन
सरकार ने कलेक्टरों को जो निर्देश भेजे हैं, उसके मुताबिक रविवार को टोटल लॉकडाउन होगा। यानी रविवार को किसी सेवा को छूट नहीं दी जाएगी। यह आदेश केवल अस्पताल, क्लिनिक, दवा की दुकान, पालतू पशुओं को चारा देने, होम डिलीवरी और पेट्रोल पंप सेवाओं पर लागू नहीं होगा।