अवैध शराब बिक्री की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस वालों ने युवक के साथ की मारपीट

अवैध शराब बिक्री की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस वालों ने युवक के साथ की मारपीट

May 3, 2021 0 By Central News Service
पीड़ित युवक

आरंग 03 मई 2021- कोरोना काल में अभी अधिकांश जिलों में लॉकडाउन की स्थिति निर्मित है । ऐसे में प्रतिदिन अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के शिक़ायत निरन्तर आ रही है।


आज आरंग थाना क्षेत्र के महज 5 किमी दूर ग्राम पंचायत पारागांव के ढाबा में अवैध शराब बिक्री पर युवक को शिकायत करना महंगा पड़ा बल्कि पुलिस वाले ने उल्टा उन्हीं के साथ मारपीट किया।
मिली जानकारी के मुताबिक पारागांव के पास संचालित ढिल्लन फ़ौजी ढाबा में अवैध शराब बिक्री कि शिकायत गांवों में लंबे समय से मिल रहे थे, जहां कुछ सक्रिय महिलाओं ने महिला सरपंच के पास शिकायत लेकर पहुंची। सरपंच के छोटे बेटे ने महिलाओं की बात सुनकर ढिल्लन फ़ौजी ढाबा में सच्चाई जानने , अन्यत्र व्यक्ति को पैसा देकर शराब खरीदने भेजा ताकि गांव वालों के सामने प्रत्यक्ष कर सके, लेकिन ढाबा के मैनेजर को पहले से अनदेशा होकर शराब नहीं है करके मना कर दिया। जबकि उन्होंने बताया कि उसी समय तुरंत कार सवार व्यक्ति से पैसा लेकर , शराब दिया गया। इस बारे में युवक ने तुरंत टोल फ्री नंबर 112 में शिकायत किया, जो थोडा समय में पहुंचने की बात कही। तबतक युवक अपने घर के पास पहुंच गया था, जहां 112 में रहें 2 पुलिस कर्मी ने उल्टा तु अपने काम से काम रखो करके युवक के साथ मारपीट किया।

वही गांव में यह भी चर्चा है कि स्वयं आरंग पुलिस के जानकारी में यहां अवैध शराब बिक्री होती है। गांव के ही कुछ लोगों ने नाम ना छापने पर बताया कि पुलिस को यहा पर शराब बिक्री का पहले से पता है लेकिन आरंग पुलिस आजतक ढाबा संचालक के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कि हैं।