कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अच्छाई की चेन बनाना जरूरी –   प्रशांत राज गावरी

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अच्छाई की चेन बनाना जरूरी – प्रशांत राज गावरी

May 3, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए अच्छाई की चेन बनाना जरूरी है। ये सोच है विजय सिंधी सेवा मंच के संस्थापक प्रशांत राज गावरी की । उनका कहना है की कोरोना और लॉकडाउन की वजह से वर्तमान समय में सभी को आर्थिक व मानसिक दुर्दशा से गुजरना पड़ रहा है, ऐसे में हमें पूर्ण रूप से एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए, हर किसी की आर्थिक परिस्थिति एक जैसी नहीं होती हमें इस समय अपने परिवार जनों का ध्यान तो रखना ही है, किन्तु समाज में रहना वाले गरीबों की मदद करनी चाहिए और उन्हें कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। समाज में रहना वाले हर वर्ग के लोग अपने अपने घरों से दो रोटी ही सही बेज़ुबान जीवों और जरूतमंदो तक पहुंचाए ताकि इससे समाज में एक अच्छाई की एक चेन बन सके और जल्द से जल्द समाज पहले की तरह सामान्य जीवन व्यतीत कर सके। समाज के पूँजीपति वर्ग से निवेदन है की बीमार लाचारों के इलाज में सहयोग करें। समाज के जो भी लोग जिस भी धर्म का मानने वाले हो वे अपने ईष्ट से प्रार्थना करें की इस महामारी से जल्द ही हमें निजात मिले और हम वापस खुशिओं के संसार में लौट सकें।