शराब नहीं मिली तो पी ली स्प्रिट 2 की मौत 2 गंभीर

शराब नहीं मिली तो पी ली स्प्रिट 2 की मौत 2 गंभीर

May 3, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 02 मई 2021- राजधानी के चार युवकों ने स्प्रिट पीया 2 की मौत 2की हालत गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला गोलबाजार थाने का मिली जानकारी के मुताबिक घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र के लालगंगा स्थित राजीव आवास की है। यहां रहने वाले चार युवक अनिल छेड़या, विजय कुमार चौहान, चंदन तिवारी, राजू छुरा रविवार की शाम चारो दोस्त पार्टी मनाने के लिए शराब नहीं मिलने पर मेडिकल से एक स्प्रिट की बोतल ली थी और चारों ने उसे पी लिया । फिर हालत बिगड़ने के बाद चारों युवकों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया जहां दो युवक विजय चौहान, राजू छुरा ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया बाकी दो कि हालात भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं दोनों युवकों का इलाज जारी है।

फिलहाल इस घटना के बाद गोलबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। इससे पहले भी इसी इलाके से पिछले साल लॉकडाउन के समय तीन युवकों संजय समुदरे, अजय कुंजाम, असगर अली ने शराब की जगह स्प्रिट पी ली थी जिसके कारण तीनों की मौत हो गई थी।