छत्तीसगढ़ कालाबाजारी की चपेट में , भूपेश सरकार हर मोर्चे पर फेल – कमल नायक

छत्तीसगढ़ कालाबाजारी की चपेट में , भूपेश सरकार हर मोर्चे पर फेल – कमल नायक

May 2, 2021 0 By Central News Service

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल नायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भूपेश बघेल सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम /ईलाज के इंतजामों की बदहाली के दर्शन हमें प्रदेश के कोने कोने में हो रहे हैं।
रायपुर जिला इससे अछूता नही है । स्थिति यहाँ तक पहुंच गई है कि जो लोग लॉक डाउन की वजह से घरों में बंद हैं उन परिवारों के समक्ष राशन/दवाई/फल/सब्जी जैसी अति आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता कठिन हो गई है । पिछले कुछ दिनों में शासन-प्रशासन की ओर से राशन/फल/सब्जियों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की छूट दी गई है ।लेकिन आज भी स्थिति यह है ये चीजें सहज रूप से उपभोक्ताओं तक पहुंच नहीं पा रही है । अगर पहुँच भी रही हैं तो दुगुने दामों में ।
इस मौसम में जो फल सब्जियों के दाम सामान्य परिस्थितियों में हुआ करते थे उनमें 25 से पचास प्रतिशत की वृद्धि हुई है , जबकि फल सब्जी उत्पादक अपना माल औने पौने दामों में बेच रहे हैं क्योंकि थोक के खरीददार बिक्री की कमी बताकर सस्ता खरीद रहे हैं और फुटकर विक्रेताओं को मनमाने भाव में बेच रहे हैं।
गली मोहल्लों में चलने वाले राशन दुकानों में जहाँ मिल रहा वहां सामानों की कालाबाजारी हो रही है । विक्रेताओं के द्वारा माल की कमी बताकर अनाप शनाप दामों पर चीजें बेची जा रही हैं।
श्री कमल नायक ने सरकार से मांग की कि
जीवनोपयोगी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सप्लाई चैन को दुरुस्त करे ।
फुटकर किराना और रोजमर्रा की दुकानों को सुबह 6 से 12 बजे तक खोलने की अनुमति हो ।
सरकार जमाखोरों और मुनाफाखोरों को चेतावनी देने की खानापूर्ति करके पल्ला झाड़ रही है , उन पर कठोर कार्यवाही करे ।

जयंत गायधने
प्रदेश मिडिया प्रभारी