तालाब का पानी खराब होने का आरोप मछुवारा समिति पर लगाना बेबुनियाद

तालाब का पानी खराब होने का आरोप मछुवारा समिति पर लगाना बेबुनियाद

May 2, 2021 0 By Central News Service

जीजामगांव–ग्राम अंवरी भौसबोड मार्ग पर धोबिया तालाब का पानी गंदा होने का आरोप मछुवारा समिति के ऊपर लगाया गया है वो गलत एवं बेबुनियाद है उक्त बाते मछुवारा समिति के सदस्यों ने कहां। उन्होंने आगे कहाकि धोबिया तलाब में मछुवारों के द्वारा किसी भी प्रकार का केमिकल्स या कोई अन्य वस्तु नही डाला गया है ,पानी खराब जरूर हुआ है इसका कारण अलग है ,कल्ले से आमदी सड़क निर्माण हेतु मुरुम की आवश्यक्ता पड़ने पर एवं ग्रामीणों के कहने पर बाँधा तलाब को खाली कर दिया गया इसका विरोध मछुवारों ने किया था जिसमें 5 से 6 क्विंटल मछली का बच्चा था। जिसे कहा गया कि इसे धोबिया तालाब में डाल दो उस समय यह जानकारी दिया गया था कि धोबिया तालाब में मछली का बच्चा ज्यादा हो जायेगा पानी खराब हो जाएगा ,मगर कुछ ग्रामीणों के द्वारा दबाव पूर्वक खाली करवा दिया गया ,बाँधा तालाब का पूरा मछली धोबिया तालाब में सिप्ट करना पड़ा मछली अधिक होने के कारण पानी खराब हुआ है इसमें मछुवारों के द्वारा किसी भी प्रकार का केमिकल नही डाला गया है नही किसी प्रकार का चारा और नही किसी प्रकार की अन्य वस्तु, इस प्रकार का झूठा आरोप लगाना उचित नही है। अभी बाँधा तालाब में पानी का भराव हो चुका है धोबिया तालाब का मछली को बाँधा तालाब में डाल दिया जायेगा, फिर धीरे धीरे धोबिया तालाब का पानी साफ हो जायेगा अभी पानी का भराव हो रहा है जरूरत पड़ेगा तो पानी को नाहर के चलते फिल्टर भी करेंगे।