जीजामगांव — कोरोना के इस दौर में भाजपा के नेताओ को सियासत सूझ रही है : सेवक राम तारक
April 25, 2021 (जिला अध्यक्ष छत्तीशगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेस जिला धमतरी व जिला सचिव कांग्रेस कमेटी जिला धमतरी)
अपनी जवाबदारी से भागने वाले ये नेता तख्तियां ले कर राजनीति कर रहे है ,जरा उन्हें आत्मचिंतन करना चाइये की पूरे देश मे इस बदत्तर स्थिति का जिम्मेदार कौन है किसकी लापरवाहीऔऱ सत्तालोलुपता ने आज देश को बड़ी विप्पति में धकेल दिया है covid 19 की दूसरी लहर की तमाम चेतावनियों को नजरअंदाज कर चुनावो औऱ सरकारों को अस्थिर करने के कार्यक्रम में मोदी जी लगे रहे पहले बिहार अब पांच राज्य ,
आत्मचिंतन करेंगे तो धरना भाजपा के नेताओ को प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ देने के अलावा विकल्प नही मिलेगा जिनकी वजह से लाखों लोग बेमौत मर रहे बिना अस्पताल ,बिना दवाओं के बिना वेंटिलेटर बिना ऑक्सीजन के औऱ आगे आनेवाले दिनों में गरीब जनता भूख और बेरोजगारी से मारी जाएगी देश के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी एक विफ़ल औऱ गैर जवाबदार व्यक्ति साबित हुए है जिनकी जवाबदारी जनता के प्रति न होकर सिर्फ और सिर्फ अपनी पार्टी तक सिमट कर रह गई है।
सच्चाई हमेशा कड़वी होती हैं जिला अध्यक्ष सेवक राम तारक ने ये भी कहा कि
👉 शर्म आनी चाहिए ऐसी सियासत भरी राजनीति करने वाले
झोला छाप डॉक्टर रमन साहब यदि आपने अपने 3 पंचवर्षीय कार्यकाल में रायपुर शहर में अरबों रुपये के फालतू स्काई वाक की जगह स्वास्थ व्यवस्था को हाईटेक बना दिया होता तो आज प्रदेश की जनता इस कदर परेशान न होती ये हाल ना होता प्रदेश के स्वास्थ व्यस्था का क्युंकि ढाई से तीन सालों में ये खामियां नही सुधार सकती दुनियां की कोई भी हुकूमत जबकि आप 15 वर्षो तक स्वास्थ व्यवस्था की तेरही होते देखते रहे आपके कार्यकाल में प्रदेश हेल्थ मिनिस्ट्री बड़े बड़े कारनामे भी किये शायद आप भुल गए अखफोड़वा कांड गर्भाशय कांड ,चूहामार दवा को पैरासिटामोल बताकर कितनो को खिलाकर शहीद कर दिए थे सब याद करे प्रभु !! इन सबके बाद आपके दामाद बाबू ही तो थे ना उस हॉस्पिटल के मुखिया…. उन्हें भी भूल गए ।
फिर अभिसेक सिंह पनामा पेपर कांड और CM मेडम नागरिक आपूर्ति निगम 3600 हजार करोड़ रुपये ।।
अरे डॉक्टर साहब प्रदेश की जम कर ऐसी तैसी करने के बाद आप कांग्रेस और भूपेश बघेल को कोष रहे ।
आईने में अपने चेहरे को कैसे निहारते होंगे आप खुद से नज़र मिला भी नही पाते होंगे।।
बंद करो ये गंदी राजनीति करना रमन जी