महामारी बना सरकार के लिए अवसर:-प्रदीप
April 23, 2021मानवता को शर्मसार करता सरकार का कार्य:-प्रदीप
रेमडेसिविर इंजेक्शन की ख़रीदी पर हो रहा भ्रष्टाचार:-प्रदीप
आज दिनांक 23.04.2021 को अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बयान जारी कर बताया की सरकार की कथनी और करनी में कितना अंतर है एक तरफ़ जहाँ देश और प्रदेश में कोरोना महामारी की भयावह स्तिथी बनी हुई है लोगों को अस्पतालों में ऑक्सीजन,वेंटिलेटर,आईसीयू,बीस्तर नहीं मिल रहा है,वही रेडमेसिविर इंजेक्शन की आज प्रदेश में मारामारी हो रही है जरूरतमंद व्यक्ति उचित मूल्य से 4 गुना दर पर इंजेक्शन ख़रीदने के लिए मजबूर है वही प्रदेश की सरकार इस कालाबाज़ारी में लगाम लगाने के बजाय खुद ही इसे बढ़ावा दे रही है|
साहू ने बताया की जहाँ महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस रेडमेसिविर इंजेक्शन को 665 रुपए प्रति नग की दर से 90000 नग कुल 5 करोड़ 98 लाख 50 हज़ार की लागत में क्रय किया गया है वही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस रेडमेसिविर इंजेक्शन को माइलन कम्पनी से 1568 रुपए प्रति इंजेक्शन की दर से 90000 नग कुल 14 करोड़ 11 लाख 20 हज़ार की लागत में ख़रीदा गया है जिसमें सीधे-सीधे 8 करोड़ 12 लाख 70 हज़ार रुपये का अतिरिक्त भुगतान हुआ है सरकार चाहती तो इस अतिरिक्त राशी का उपयोग अस्पतालों में ऑक्सीजन,वेंटिलेटर,आईसीयू,बिस्तर की व्यवस्था कर कई कोरोना से पीड़ित लोगों की जान बचाई जा सकती थी|
इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया से आग्रह है की सीजीएमएससी द्वारा किये गए उक्त कृत्य को संज्ञान में लेते हुए संबंधितो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जाए
प्रदीप साहू
प्रदेश अध्यक्ष
अजीत जोगी युवा मोर्चा