कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिला कलेक्टरों को कुल 73 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि आबंटित

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिला कलेक्टरों को कुल 73 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि आबंटित

April 23, 2021 0 By Central News Service

वर्तमान में मुख्यमंत्री सहायता कोष में 53 करोड़ 88 लाख 5 हजार रुपये रुपये की राशि जमा

*कोरोना पीड़ितों के उपचार एवं सहायता में हो रहा है मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि का उपयोग

रायपुर 23 अप्रैल 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिला कलेक्टरों को अभी तक कुल 73 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि आबंटित की गई है।

वर्तमान में मुख्यमंत्री सहायता कोष में 53 करोड़ 88 लाख 5 हजार रुपये रुपये की सहायता राशि जमा हैं ।

मुख्यमंत्री सहायता कोष में उपलब्ध राशि का उपयोग कोरोना पीड़ितो को सहायता एवम उपचार में उपयोग किया जा रहा है।

कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दानदाताओं द्वारा वर्ष 2021 में माह जनवरी से 22 अप्रैल तक चार माह की अवधि में मुख्यमंत्री सहायता कोष में 77 लाख 8 हजार रुपए की राशि जमा की गई है। वर्ष 2021 में माह जनवरी में 4 लाख 21 हजार, माह फरवरी में 54 लाख 71 हजार, माह मार्च में 5 लाख 12 हजार और माह अप्रैल में 13 लाख 3 हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की गई है।