सांसद सुनील सोनी ने भूपेश सरकार से किया सवाल-किन आधारों पर लिया तीगुने दाम पर इंजेक्शन खरीदने का निर्णय ?
April 23, 2021रायपुर। सांसद सुनील सोनी ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीदी पर आश्चर्य व्यक्त किया है। सांसद सोनी ने पूछा है कि राज्य सरकार ने किन आधारों पर तीगुने दाम पर इंजेक्शन खरीदने का निर्णय लिया है। क्या लोगों की मजबूरी और जरुरत को राज्य सरकार एक आपदा नहीं अवसर समझ रही है ? जिस रेमडेसिविरर इंजेक्शन को महाराष्ट्र सरकार ने 666 रुपए में क्रय किया है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 1568 रुपए प्रति इंजेक्शन की दर पर खरीदी कर रही है। सांसद सोनी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के विपदा से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। प्रदेश में भय का वातावरण व्याप्त है। विगत 2 माह से सरकार ने कोरोना को हल्के में लिया। प्रदेश में दिन प्रतिदिन संक्रमण फैलता रहा। राज्य के मुख्यमंत्री अपने चुनावी दौरे में मशगूल थे। प्रदेश की जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं था। आज छत्तीसगढ़ में कोरोना चरम पर है और 2 सप्ताह के लॉकडाउन के बाद भी प्रदेष में स्थिति जस की तस है।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार माइलेन कंपनी बैंगलुर से जो रेमडेसिविरर लगभग तीगुने में दाम में क्रय कर रही है, वह संदेहास्पद है। इससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपयों की हानि संभावित है। विगत 1 वर्ष में राज्य सरकार ने जिस प्रकार वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए स्थाई समाधान की ओर कोई प्रयास नहीं किया है, वह भी समझ से परे है। ब्लॉक स्तर तो दूर की बात, करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी कोविड से निपटने प्रदेश में जिला स्तर तक भी संसाधन तैयार नहीं किए जा सके हैं। संकट के इस दौर में सरकार को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास करना होगा।