प्रशासनिक व्यवस्था को शर्मसार करती यह तस्वीर,                       5 माह की गर्भवती महिला को उतारा सड़क पर प्रशासन की घोर लापरवाही :- प्रदीप

प्रशासनिक व्यवस्था को शर्मसार करती यह तस्वीर, 5 माह की गर्भवती महिला को उतारा सड़क पर प्रशासन की घोर लापरवाही :- प्रदीप

April 20, 2021 0 By Central News Service

अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने की मुख्यमंत्री से माँग:-

सरकारी विभागों में कार्यरत गर्भवती महिलाओं को कोरोना काल मे पूर्ण वेतन पर अवकाश दिया जाये

प्रदीप साहू ने कहा मेरी स्वजातीय बहन DSP शिल्पा साहू की अपने कार्य के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव प्रशंसनीय हैं इनकी कर्मवीरता को मैं सलाम करता हूँ | एक महिला चाहे वह गृहिणी हो या कामकाजी जीवन के हर दायित्वों का निर्वहन बहुत ही सहजता एवं गम्भीरता से करती है बहन शिल्पा साहू भी इसका एक उदाहरण है लेक़िन यह कर्मवीरता नहीं बल्कि घोर लापरवाही हैं। बहन शिल्पा साहू अपने साथ-साथ अपने बच्चे की जान को भी जोखिम में डाल रही है अब आप एक नहीं दो-दो जीवन की दायिनी हैं। क्या छत्तीसगढ़ प्रशासन के पास पुलिस अधिकारियों की इतनी कमी पड़ गई है कि एक पांच महीने की गर्भवती महिला अधिकारी को कोरोना जैसे महाप्रकोप के कठिन समय पर सड़क पर एक मास्क के सहारे बीना सुरक्षा का कोई अन्य उचित प्रबंध किए उतरना पड़ रहा है…
जबकि कि वर्तमान स्तिथ को देखते हुए गर्भवती महिला कर्मचारियों को पूर्ण वेतन पर अवकाश दिया जाना चाहिए…. छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की संवेदनशीलता कहां चली गई है…? ऐसी तस्वीरें विचलित करती हैं। जो प्रसाशन की नाकामी का एक उदाहरण है