सबसे पहले व्यापारियों एवं उनके परिवार की स्वास्थ की चिंता – अमर पारवानी
April 19, 2021लाक डाउन कोई विकल्प नहीं लेकिन आज की परिस्थिति में जरूरी – अमर पारवानी
जीएसटी रिटर्न की तिथि को बढ़ाने केंद्र सरकार से वार्ता जारी – पारवानी
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के द्वारा आज पुरे प्रदेश भर से व्यपारियों एवं व्यपारिक संगठनों, कैट के पदाधिकारीयों के साथ विडिओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक आवश्यक बैठक ली गई सर्वप्रथम प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बैठक की प्रस्तावना रखी एवं साथ चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने सभी व्यापारियों एवं पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा की आज करोना रूपी इस महामारी से सम्पूर्ण छतीसगढ़ दहल उठा है,अस्पतालों में जगह नहीं है, इंजेक्शन नहीं मिल रहे है, सर्वप्रथम हम सभी को अपनी एवं अपने परिवार वालों की जान बचाना आवश्यक है, इसलिए चेम्बर ने स्वयं आगे होकर शासन को लाकडाउन के लिए कहा जिसका प्रतिसाद देखने को मिल रहा है, इसी तारतम्य में युवा कपिल दोषी ने युवा चेम्बर टीम के द्वारा इस कोविड महामारी में हेल्प लाइन सेंटर के माध्यम से किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ! इसी कड़ी में चेम्बर के वरिष्ट राजेन्द्र जग्गी ने अपनी बात रखते हुए कहा की सभी किराना व्यवसायी की लिस्टिंग वार्ड अनुसार की जानी चाहिए ताकि उनके नम्बरों को सभी ग्रुप में विस्तार कर उन्हें डोर डेलीवेरी के माध्यम से आम जनता को विक्रय करने की अनुमति हो जिससे लोगो को सामान भी मिले एवं कोविड से बचे भी रहे। इसी तारतम्य में पारवानी ने बताया कि बैंको के द्वारा सीमित समय में सभी ट्रेड को लेनदेन के लिए समय सीमा की छूट हेतु राज्यसरकार को पत्र लिखा गया है, एवं जीएसटी के रिटर्न कि तिथि को आगे बढ़ाने हेतु केंद्र सरकार से लगातार संपर्क बनाए हुए है, शीघ्र ही इसका समाधान होने कि संभावना है, इसी कड़ी में प्रदेश भर से सभी ने अपने अपने व्यक्तव दिए जिसमें कैट के विक्रम सिंह देव ,जितेंद्र दोषी, मांगेलाल जी मालू,पवन बड़जात्या, मोहम्मद अली हिरानी, प्रहलाद रूंगटा, गारगी शंकर मिश्र, सुरेंदर सिंह, वासु मखीजा,राम मंधन, कैलाश खेमानी, अंकित जैन, प्रकाश सांखला, प्रहलाद रुंगटा, निलेश मूंदड़ा, तनेश आहूजा, सहित बड़ी संख्या में सभी ने अपनी अपनी बातें रखी ! कार्यक्रम का ई संचालन संजय चौबे ने किया !
अजय भसीन
प्रदेश महामंत्री
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज