छत्तीसगढ़ स्तर का onilne अज़ान कॉम्पिटिशन का रिजल्ट।

छत्तीसगढ़ स्तर का onilne अज़ान कॉम्पिटिशन का रिजल्ट।

April 17, 2021 0 By Central News Service



मोमिन की पैदाइश हो या सुपुर्द-ए-खाक तो अज़ान ।अज़ान से प्यारी दावत और कोई नहीं । बड़ी फजीलत वाली है बच्चों को अज़ान की अहमियत समझते हुए। राहेदीन चेप्टर के अंतरगत ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन और ब्रेनी स्टार्स इंटरनेशनल हॉलिस्टिक मोंटेसरी, स्कूल पूरे छत्तीसगढ़ स्तर पर ( 4-से-7 व 8-से-11)साल से कम उम्र के बच्चों का आज़ान कॉन्पिटिशन का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें राज्य के कई जिलों से 437 नन्हे- मुन्हे बच्चों के अजान का वीडियो आया उस वीडियो को कारी , मुफ्ती व इमाम साहेबान द्वारा वीडियो के अंदर बारीकी से तलफ़्फ़ुज़ की अदायगी, लहन खिचाव। लफ़्ज़ों का, पढ़ने का अंदाज़, रुख को घुमाने, शिद्दत से पढ़ने वालों को बारीकी से परखा और बेहतर पांच ग्रुप ए से पहला – शेख हमीदुल्लाह उम्र 7 साल वालिद शेख रहमतुल्लाह रायपुर, दूसरा मोहम्मद मुसाज़ अहमद उम्र 7 साल वालिद मोहम्मद बकशीश अहमद बिलापुर, तीसरा मोहम्मद इमाम शैफ 6साल वालिद मोहम्मद अजहरुद्दीन रायपुर, चौथा अली हसन 7 साल वालीद गुलाम अली महासमुंद , पांचवा शेख फैशूल रज़ा 7साल वालिद शेख फ़िरोज़ रायपुर, और पांच ग्रुप बी से ग्रुप बी में पहला रहब लारी 8साल वालिद ए. एस. लारी रायपुर, दूसरा गुलाम मोइनुद्दीन अत्तारी 11 साल वालिद सैफुद्दीन अत्तारी जांजगीर चांपा ,तीसरा मोहम्मद अदनान 11 साल वालिद मोहम्मद सादिक खान महासमुंद , चौथा मोहम्मद नोमान 11 साल वालिद मोहम्मद कमालुद्दीन बिलासपुर , शेख अहमद उल्लाह यासीन 9 साल वालिद शेख अजीजुल्लाह रायपुर। विजेता घोषित किया । इस कंपटीशन में बच्चों ने बहुत ही उम्दा अंदाज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ा कठिन था सैकड़ों बच्चों में केवल पांच को चयनित करना इस प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और तोहफा दिया जाएगा। फॉउंडेशन का अगला कार्यक्रम नन्हे रोजदार जिसमें 11 साल से कम जो भी बच्चा एक रोजा भी रखता है उसे संस्था प्रोत्साहित करने के लिए तोहफा देगी पिछले साल के यहां कार्यक्रम बच्चों में बहुत अच्छा बढ़ाया था और कामयाब रहा था ।
विनीत
सैय्यद फ़ैसल रिज़वी
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन
9200202020