काँग्रेस कंट्रोल रूम में सब्ज़ियों की माँग टमाटर,कच्चा केला,नारियल दाब किया वितरण-गिरीश दुबे

काँग्रेस कंट्रोल रूम में सब्ज़ियों की माँग टमाटर,कच्चा केला,नारियल दाब किया वितरण-गिरीश दुबे

April 17, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 16 अप्रैल राजधानी रायपुर लाँकडाउन के चलते सारी दुकाने बंद है।
ज़रूरत मंदो की मदद के लिए शहर काँग्रेस ने १६ सदस्यीय टिम का गठन कर कंट्रोल रूम बनाया है।
जहाँ लोगों को दवाई, भोजन, डाक्टरी सलाह ,ज़रूरत का समान घर घर तक पहुँचाया जा रहाँ है।
प्रतिदिन लगभग ५०० फ़ोन कंट्रोल रूम में आ रहाँ है कुछ लोगों ने सब्ज़ियों की माँग की जिसको देखते हुए शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ज़रूरत मंदो तक सब्ज़ियाँ पहुँचाया।
गिरीश दुबे ने कहाँ की काँग्रेस हमेशा से लोगों की सेवा करती आ रही है,और इस कठिन परिस्थिति में काँग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता ज़रूरत मंदो की मदद के लिए उतर चुका है।

बंशी कन्नौजे
प्रवक्ता
शहर जिला काँग्रेस कमेटी रायपुर
9300381700