राजधानी इंडोर स्टेडियम कोविड सेन्टर में 3 दिनों में 20 से अधिक मरीजों की मौत, मरीजों ने कहा यहा सुविधाएं उपलब्ध नहीं है
April 15, 2021रायपुर 15 अप्रैल 2021- रायपुर के इंडोर स्टेडियम कोविड हॉस्पिटल में 3 दिनों में 20 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। कम समय में ज्यादा मरीजों की मौत के बाद डॉक्टरों ने मरीजों से अपील की है। ज्यादा गंभीर हालात वाले मरीज इंडोर स्टेडियम कोविड हॉस्पिटल में भर्ती ना हों, डॉक्टरों ने बताया है कि ज्यादा गंभीर मरीज यहां इलाज के लिए पहुंच रहे है, पर्याप्त साधन ना होने की वजह से गंभीर मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो रहा है।
डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ज्यादा गंभीर मरीज इंडोर स्टेडियम न पहुंचे, 85 से कम ऑक्सीजन लेवल और चेस्ट इंफेक्शन वाले मरीज हायर सेंटर जाएं, जहां उन्हें पर्याप्त उपचार मिल सकेगा। वही मरीजों ने कहा कि यहां पर डॉक्टर एवं अन्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं है। इसलिए मरीज़ मर रहे है।