रायपुर कोरोना संक्रमण की स्थिति पर कल हो सकता है पुरे राज्य के लिए बड़ा फैसला, सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, होगी विचार विमर्श

रायपुर कोरोना संक्रमण की स्थिति पर कल हो सकता है पुरे राज्य के लिए बड़ा फैसला, सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, होगी विचार विमर्श

April 14, 2021 0 By Central News Service


रायपुर 14 अप्रैल 2021/ राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे किया जायेगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया जाएगा।

राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से आयोजित होने वाली बैठकों में सभी राजनीतिक दलों और समाज प्रमुखों को राज्य शासन द्वारा अभी तक कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं उपचार हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के तरीकों पर उनके सुझाव लिए जायेंगे ।