लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर लालपुर बाजार में फल बेचते मिले जोन कमिश्नर ने 10000 रूपये का जुर्माना लगाया

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर लालपुर बाजार में फल बेचते मिले जोन कमिश्नर ने 10000 रूपये का जुर्माना लगाया

April 14, 2021 0 By Central News Service


रायपुर – आज राजधानी रायपुर शहर के लालपुर बाजार में खुलेआम टोटल लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर फल बेचते पाये गये शिवशक्ति फ़्रूट एजेंसी की फल दुकान को तत्काल बंद करवाते हुए सम्बंधित फल दुकानदार पर लॉकडाउन नियमों को तोड़ने पर स्थल पर 10000 रूपये का जुर्माना करने की कड़ी कार्यवाही नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय एवं जोन क्रमांक 10 के जोन कमिश्नर श्री दिनेश कोसरिया की अगुवाई में नगऱ पालिक निगम जोन नम्बर 10 की टीम ने सम्बंधित फल व्यवसायी को भविष्य के लिये नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने की स्पष्ट चेतावनी देते हुए की |