कोरोना से मुक्ति के लिए भगवान झूलेलाल से की प्रार्थना,घर घर विराजित की गई प्रतिमाएं।
April 10, 2021कोरोना महामारी के चलते इस बार पांच दिवसीय भगवान झूलेलाल उत्सव का सादगी से शुभारंभ हुआ।सिंधी समाज के लोगो ने शुक्रवार को अपने अपने घर पर प्रतिमा की स्थापना की।विधिवत पूजा – अर्चना करके सम्पूर्ण विश्व से कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बताया कि 13अप्रैल को भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव वाले दिन सभी घरों में दीप प्रज्वलित किए जायेंगे और अगले दिन प्रतिमा का विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा। राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के नेतृत्व में घर घर निशुल्क वितरित की गई प्रतिमाओं की स्थापना में पूरे परिवार के लोग जुटे। विशाल कुकरेजा ने बताया कि राजधानी के अलग – अलग इलाकों में करीब दो हजार से अधिक प्रतिमाएं घर घर विराजित की गई।इसकी प्रेरणा संत युधिष्ठिर लाल,माता साहेब मीरा देवी एवं संत शिरोमणि साईं लालदस से मिली। कुकरेजा ने बताया कि कोरोना के दौर में भी घर घर में श्रद्धा – उल्लास का माहौल छाया है।राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड ने अपील की है की समाजजन यदि चाहें तो पूरे वर्ष भगवान झूलेलाल की प्रतिमा घर पर रखकर पूजा अर्चना कर सकते हैं।