रायपुर पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के बाद बाइक स्टार्ट करते अचानक लगी आग, पंप कर्मचारियों के सतर्कता से बड़ा हादसा टला
April 10, 2021
रायपुर 10 अप्रैल 2021- तिल्दा नेवरा में स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का तुलसी फ्यूल्स पंप में कल दोपहर को बड़ा हादसे होने से बच गया, पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरने के बाद अचानक आग लग गई। बाइक में आग लगते देख घबराहट में युवक वहां से भाग गया गया। तभी बाइक की पेट्रोल टंकी में जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया, धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। आग लगने की वजह से बाइक वही जल गया । हालांकि पेट्रोल पंप के कुछ पाइंटो में आग पकड़े लेकिन पंप के कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
पेट्रोल पंप के संचालक रोहित गिन्दलानी ने बताया कि घटना कल शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के आस-पास की है. लॉकडाउन के चलते एक युवक पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचा था। पम्प के कर्मचारियों ने उसकी बाइक में पेट्रोल भरा, उसके बाद बाइक स्टार्ट करते समय उसमें स्पार्क हुआ. जिससे बाइक में आग लग गई. बाइक सवार युवक घबराकर वहां से दूर चला गया।
इस दौरान देखते ही देखते बाइक में आ गई और फिर बाइक की टंकी में ब्लास्ट हो गया. जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया. लेकिन कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए आग को समय रहते बुझा लिया। जिससे किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. पेट्रोल पंप में मौजूद 12 फायर सेफ्टी की मदद से आग पर काबू पाया गया।