राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड ने व्यापरीयों को बाटें भगवान झुलेलाल के फोटोफ्रेम

राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड ने व्यापरीयों को बाटें भगवान झुलेलाल के फोटोफ्रेम

April 9, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में चेट्रीचंड्र के अवसर पर व्यापारियों को भगवान झुलेलाल के फोटोफ्रेम वितरण
किया गया। आपको बता दें इससे पहले ब्रिगेड द्वारा मिट्टी से बनी भगवान झुलेलाल प्रतिमाओं का निःशुल्क वितरण किया गया था।

सर्व सिंधी समाज द्वारा आज से घरों में गणेशोत्सव की तर्ज पर भगवान झूलेलाल की प्रतिमाओं की स्थापना की गई वहीं राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड द्वारा प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में ईष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेट्रीचंड्र के अवसर पर निःशुल्क प्रतिमा व फोटोफ्रेम का वितरण किया गया है। आपको बता दें इस दौरान ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।

ब्रिगेड के प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत राज गावरी ने बताया की व्यापारियों को फोटो फ्रेम वितरण करने का यह उद्देश्य है कि भगवान झूलेलाल जी का आशीर्वाद पूरे वर्ष व्यापारियों बंधुओं को प्राप्त हो एवं वर्तमान में कोरोना की स्थिति को देखते हुये ब्रिगेड द्वारा व्यापरीयों से अपील की गई है की बढ़ते कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए वे अपना व अपने परिवार जनों का विशेष ध्यान रखें साथ ही ब्रिगेड द्वारा झुलेलाल जयंती पर होने वाले बाकी सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया की इस वर्ष भी हम अपने अपने घरों भगवान झुलेलाल की सादगी से पूजा कर भगवान झुलेलाल से कोरोना महामारी को दूर कर समस्त विश्व के कल्याण की कामना करते हैं। फोटो फ्रेम वितरण में ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जयसिंघानी, प्रदेश सचिव अमित नागदेव, प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत राज गवरी, योगेश भाटिया, यश शर्मा, यश नागवानी, साहिल नागवानी, वरुण हबलानी, दीपक जादवानी,अंकित बसंतवानी,लक्ष्य तेजवानी आदि सदस्य उपस्थित थे।