नर्सिंग की परीक्षा ऑनलाइन करवाने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

नर्सिंग की परीक्षा ऑनलाइन करवाने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

April 8, 2021 0 By Central News Service


आज दिनांक 8-04-2021 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष के द्वारा छत्तीसगढ के स्वास्थ्य मंत्री टी॰एस॰ सिंहदेव को सौंपा गया ज्ञापन

छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश में दुबारा कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बाद भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिस्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्विद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा नर्सिंग की ऑफलाइन समय सारणी की तिथि निर्धारित की गई, परीक्षा में सम्मिलित होने प्रदेश के अलग – अलग जगहों से छात्र-छात्राए आएंगे जिससे संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं उक्त महामारी में भी देखने को मिल रही हैं तथा छात्र-छात्राए भी संक्रमित हो रहें हैं नर्सिंग छात्र पहले से ही छः माह पीछे चल रहे हैं ऑफलाइन परीक्षा लेने से शैक्षणिक सत्र में समानता आ सकती हैं।

आज भावेश शुक्ला ने मंत्री जी से मिलकर इस विषय पर विचार विमर्श कर समस्त नर्सिंग छात्र छात्राओं के हित में उचित फैसला लेते हुए इस सत्र 2020-21 की नर्सिंग परीक्षा को ऑनलाइन करवाने की माग की गई और मंत्री सिंहदेव ने आस्वस्त किया की इस मामले पर जल्दी ही छात्र हित में फ़ैसला लिया जायेगा