रायपुर: राजधानी रायपुर में टोटल Lockdown की खबर लगते ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

रायपुर: राजधानी रायपुर में टोटल Lockdown की खबर लगते ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

April 8, 2021 0 By Central News Service

रायपुर: राजधानी रायपुर में टोटल Lockdown की खबर लगते ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 10 दिन का पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। सब्जी, दूध और किराना की दुकान पर लंबी लाइनें लगी हुई है। यही हाल सब्जी बाजार का भी है। हर तरफ भीड़ नजर आ रही है। वहीं, शहर की प्रमुख बाजार खुलने का लोग इंतजार कर रहे हैं। जरूरी सामान की खरीदारी के लिए शाम तक बाजार में भीड़ उमड़ी रह सकती है।

बता दें कि गुरूवार को कलेक्टर एस. भारतीदासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 9 अप्रेल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्पो में सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और e पास वाले और छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालों वाहनों को पेट्रोल दिया जाएगा। वहीं दूध और न्यूज़ पेपर के लिए सुबह और शाम का समय दिया गया है। औद्योगिको में मजदूरों की व्यवस्था करने चालू रहेंगे।