डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के इस नवरात्र भी दर्शन नहीं कर सकते श्रद्धालु ,कोरोना गाइडलाइन…

डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के इस नवरात्र भी दर्शन नहीं कर सकते श्रद्धालु ,कोरोना गाइडलाइन…

April 7, 2021 0 By Central News Service

डोंगरगढ़ 07 अप्रैल 2021– कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है, डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिला प्रशासन ने आदेश जारी पर 13 अप्रैल से नवरात्र पर्व शुरू हो रहा है। जिसमें बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें कि इसी प्रकार पिछले साल भी नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी के दर्शन कोरोना काल के दौरान दर्शन नहीं कर पाए थे। कोरोना के ​बढ़ते आंकड़े ने फिर से एक बार सरकार को कठोर निर्णय लेने के लिए ​बाध्य किया है। गौरतलब ​है कि प्रसिद्ध पीठ डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में हर साल हजारों की संख्या में नवरात्र में श्रद्धालु पहुंचते हैं, और माता के दर्शन करते हैं न सिर्फ प्रदेश से बल्कि देश के कई ​हिस्से से लोग यहां पहुंचते हैं। मां बम्लेश्वरी मंदिर पुरे साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है लेकिन नवरात्र में विशेष रहती है।