जे सी आई द्वारा वेबीनॉर टाक शो का आयोजन

जे सी आई द्वारा वेबीनॉर टाक शो का आयोजन

April 7, 2021 0 By Central News Service


जे सी आई द्वारा पहली बार वेबीनार प्रोग्राम जोन लेवल का टांक शो शी नायिका के नाम से कराने जा रही है। जिसमे सेलिब्रिटिश व लीडर्स को अलग अलग फील्ड से बुलाया जाएगा।
ये प्रोग्राम हर 15 दिन मे कराया जायेगा और ये आन लाइन प्रोग्राम होगा। जिसमे हम गेस्ट से रूबरू होंगे व उनकी मन की बात जानेंगे और उनसे कुछ सीखेंगे।
इसी कड़ी मे सर्वप्रथम जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा शी नायिका कापहला इवेंट होस्ट किया गया। जिसमे जे सी आई की नेशनल प्रेसिडेंट जेसी आई सीनेटर राखी जैन जी गेस्ट के रूप मे उपस्थित रही। उनसे हमने लीडर शिप की क्वॉलिटी के बारे मे, व जे सी आई के बारे मे भी बहुत कुछ जाना।
ये एक जोन लेवल का आन लाइन टांक शो इवेंट है। और इस इवेंट की एंकर जे सी आई की जेसी आई सीनेटर लीना वाघेर जी ने किया।
हर बार जोन के या अदर जेसिस मेम्बर को बुलाकर इंटरव्यू लिया जाएगा। हर बार अलग अलग चैप्टर होस्ट करेंगे, इस बार जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल ने होस्ट किया जिसमे लगभग 180 मेंबर्स ने भाग लिया।
इस प्रोग्राम मे मेंबर्स ने गेस्ट से अपनी जिज्ञासा के अनुरूप बहुत सारे प्रश्न किए। जिनमें से नेशनल प्रेसिडेंट मैम द्वारा 5 बेस्ट प्रश्न चुना गया।
इस प्रोग्राम को करने का मकसद यही है कि हम हमारे बीच जो लीडर्स उपस्थित है जिन्होने बहुत स्ट्रगल करके किसी मुकाम को हासिल किए हैं उन्हेंपहचानदिलानाऔरउनसेप्रेरणालेना है। इस टाक शो को हर बार अलग अलग अध्याय होस्ट करेगी और हमे हर बारएकअलगकिरदार से मिलनेकाअवसर प्राप्तहोगा।
इस टाक शो की एंकर लीना वढ़ेर जी ने हमारे गेस्ट से बहुत सारे प्रश्न किए, जैसे…. नेशनल प्रेसिडेंट बनने तक के सफर के दौरान आपको एक महिला होने के नाते किसी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्या? एक महिला होने के नाते आप अपने परिवार मे अपने आपको किस भूमिका मे अच्छा मानती है चाहे वो मां के रूप मे, बहु के रूप मे, वाइफ के रूप मे हो या चाहे एक लीडर के रूप मे,आप अपनी जिंदगी मे सबसे ज्यादा किस व्यक्ति से प्रेरित है, आप अपनी लाइफ को बैलेंस कैसे करती है, ऐसी कोई नेगेटिव बात जिनसे हमे बचना चाहिए आदि आदि….
इस तरह के बहुत सारे प्रश्न किए गए। इस प्रोग्राम में गेस्ट के रूप मे जेसी आई सीनेटर राजेशअग्रवाल सर , जोन प्रेसिडेंट योगिता जायसवाल मैम ,वामा की प्रेसीडेंट जेसी आस्था गुप्ता, सचिव जेसी सदफ खान, चैप्टर इंचार्ज जेसी रूपाली दुबे जी उपस्थित थी।