छत्तीसगढ़ -कोरोना का कहर जारी आज 52 सौ से अधिक मरीज की पुष्टि,32 लोगों की मृत्यु, सबसे ज्यादा आज राजधानी में कोरोना मरीज़ मिलें
April 4, 2021
रायपुर 4 अप्रैल 2021- छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती हि जा रही है कम होने की नाम ही नहीं ले रही हैं । आज प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24 घंटे में 5250 नये कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 32 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा तीन लाख 70 हजार के करीब पहुंच गया है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 38450 हो गये हैं।
हैरान करने की बात ये है कि प्रदेश में आज सिर्फ 27 हजार टेस्ट में 5000 से ज्यादा मरीज निकले हैं। रायपुर में आज 1213 नये कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग में 995, बेमतेरा में 487, राजनांदगांव में 425, कवर्धा में 106, धतमरी में 131, बलौदाबाजार में 147, महासमुंद में 237, बिलासपुर में 291, रायगढ़ में 118, कोरबा में 189, सरगुजा में 182, जशपुर में 133 नये मरीज मिले हैं।
रायपुर में आज मौत के भी खतरनाक आंकड़े आये हैं। रायपुर में 14 मरीजों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 19 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है। धमतरी में 2, बिलासपुर में 3, जांजगीर में 2 और कोरिया में 1 लोगों की जान गयी है।