राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड ने संतो को मूर्ति एवं फोटोफ्रेम भेंट कर की चेट्रीचंड्र पर्व की शुरुआत।

राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड ने संतो को मूर्ति एवं फोटोफ्रेम भेंट कर की चेट्रीचंड्र पर्व की शुरुआत।

April 4, 2021 0 By Central News Service

रायपुर । राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड ने चेट्रीचंड्र की शुरुआत कर दी है। चुकीं चेट्रीचंड्र का पर्व सर्व सिंधी समाज बड़े धूमधाम से मनाता है, इस बार यह पर्व 13 अप्रैल को मनाया जाना है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने शदाणी दरबार के संत साईं युधिष्ठिर लाल व देवपुरी गोदड़ी वाला धाम की अम्मा मीरा देवी से मुलाक़ात कर भगवान झूलेलाल की प्रतिमा व फोटो फ्रेम भेंट कर आज्ञा व आशीर्वाद प्राप्त किया ।राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुखी शंकरलाल वरंदानी, वरिष्ठ सदस्य सुरेश टहल्यानी, प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत राज गावरी,महेश भमभानी,महेश जयसिंघानी, सागर कुकरेजा, प्रतिक गावरी, वरुण हबलानी, यश नगवानी, साहिल नगवानी,योगेश भाटिया,प्रशांत तेजवानी, हर्ष बलवानी, लक्ष्य तेजवानी,दीपेश हरचंदानी आदि मौजूद थे ।

सर्व सिंधी समाज द्वारा 9 अप्रैल से घरों में गणेशोत्सव की तर्ज पर भगवान झूलेलाल की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी वहीं राष्ट्रीय सिंध ब्रिगेड द्वारा ईष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेट्री चंड्र के अवसर पर प्रदेश के 18 जिलों में भगवान झूलेलाल की निःशुल्क प्रतिमा व फोटो फ्रेम वितरण का वितरण किया जाना है, जिसकी शुरुआत आज से की गयी है।