छत्तीसगढ़ में पहला लाॅकडाउन-2 इस जिलें में कलेक्टर जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में पहला लाॅकडाउन-2 इस जिलें में कलेक्टर जारी किया आदेश

April 2, 2021 0 By Central News Service


बेमेतरा 02 अप्रैल 2021- महानदी भवन से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री की लाकडाउन संबंधित चर्चा के दौरान गुरुवार को मुख्यसचिव ने लॉकडाउन लगाने प्रदेश के क्लेक्टरों को अधिकार दिए थे, जिसके बाद अब लॉकडाउन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बेमेतरा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है। इस जारी आदेश के अनुसार, बेमेतरा, नवागढ़ और मारो के निकाय क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है।आपको बता दें एक साल पहले मार्च माह में ही सम्पूर्ण भारत को लॉकडाउन किया था जिसके बाद एक बार कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है। वही अब छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शहरी क्षेत्रों में पहला लॉक डाउन लगाया गया है. जबकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन नहीं होगा है. वहीं कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र साजा, बेरला और थान खम्हरिया के निकाय क्षेत्र में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर शिव अनंत तायल के निर्देश पर सीएमओ ने आदेश जारी किया है. जिंसमे दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया गया है. यहां दुकानें सुबह 6 बजे से 2 बजे तक ही खुलेंगी. इसके बाद दुकान खोलने पर कार्रवाई होगी. लेकिन अतिआवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।मुख्य नगर पालिका अधिकारी डीएल बर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्रों में लॉक डाउन लगाया गया है. इसमें दुकानो के खुलने बंद करने का समय निर्धारित किया है. हालांकि इस दौरान अतिआवश्यक सेवाएं जारी रहेगी. साथ ही किसी प्रकार की एमरजेंसी होने पर सक्षम अधिकारी से आदेश लिया जाना अनिवार्य किया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अभी फिलहाल कोई भी दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।