सावधानी ही कोरोना से बचाव — तुकेश साहू

सावधानी ही कोरोना से बचाव — तुकेश साहू

April 1, 2021 0 By Central News Service

जीजामगांव — कोरोना से बचने के लिए शासन द्वारा दी गई गाइड लाईन का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। कोरोना संक्रमण का फैलाव फिर से पैर पसार रहा है। ऐसे वक्त पर हमें सुरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है उक्त ब ते युवा नेता तुकेश साहू ने कही। उन्होंने आगे कहाकि घर से बाहर निकले तो मास्क आवश्यक लगाएं। भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे। सावधान रहने में ही भलाई है। वायरस 2 तेजी से फैल रहा है। जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। राहत की बात यह है कि कोरोना की रोकथाम को लेकर वैक्सीन आ गई है। शासकीय व निजी अस्पतालों में टीकाकरण हो रहा है। इसलिए सबसे निवेदन है कि शासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार स्वयं वा परिजनों का टीका अवश्य लगवाएं। इसके बाद नियत समय पर टीकाकरण का दूसरा डोज ले। सामाजिक संगठन विभिन्न संघों तथा समाजसेवियों से निवेदन है कि वे दूसरों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। हम सब के संपूर्ण टीकाकरण से कोरोना वायरस का खात्मा होगा। टीका के पूर्व व बाद में पहले की तरह मास्क का प्रयोग आवश्य करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, साबुन से बार-बार हाथ धोने तथा सेनीटाइजर का उपयोग करते रहना चाहिए। सावधानी ही बचाओ है। तभी देश से कोरोना वायरस का चेन टूटेगा और इसका अंत होगा। तभी हम सबका जीवन सुरक्षित होगा। जिस तरह हम सबने 2020 में एकजुटता दिखाकर कोरोना पर विजय प्राप्त की। किंतु हमारी लापरवाही से यह पुण तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछली बार हमारे पास लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं था। आज देश में निर्मित कोविडशिल्ड एवं कोवैक्सीन उपलब्ध है। कुछ लोग इसके बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं उसमें ध्यान ना दें। मैं सभी सामाजिक जनों से अपील करता हूं कि इस महामारी को देश से जड़ सहित फेंकने के लिए भ्रांतियों पर ध्यान ना दें। अपनी बारी आने पर वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएं। मास्क पहने और 2 गज दूरी बनाए रखें। साबुन से बार-बार हाथ धोएं भीड़ वाली जगह जाने से बचे और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का पालन करें।