पूर्व महापौर एजाज ढेबर हारे चुनाव, अमर गिदवानी ने दी मात

पूर्व महापौर एजाज ढेबर हारे चुनाव, अमर गिदवानी ने दी मात

February 15, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/छत्तीसगढ़ के 10 नगरपालिक निगमों में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करते दिख रही है. तीन नगर निगम चिरमिरी, रायगढ़ और अंबिकापुर में अपना परचम लहरा दिया है. रायपुर नगर निगम में भी भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. वहीं पूर्व महापौर एजाज ढेबर चुनाव हार गए हैं.

– राजधानी के भगवती चरण शुक्ल वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी अमर गिदवानी ने करीब 1500 से अधिक वोटो से यह चुनाव जीता है.