पुरानी यादें,कैंटीन की बातें बहुत याद आती हैं

पुरानी यादें,कैंटीन की बातें बहुत याद आती हैं

February 9, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/महाविद्यालय में बहुत कुछ बदल गया है पर शिक्षकों का प्रेम आज भी वैसे ही है। ये बातें कहीं भूतपूर्व छात्रों ने अपने एल्यूमीनि मीट में।पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में ,उमंग उत्सव के दूसरे दिन आनंद मेला, पैरेंट्स टीचर मीटिंग और एल्युमिनी मीट का कार्यक्रम रखा गया जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केन्द्रीय ईकाई के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज अग्रवाल ने किया।आनंद मेला में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक प्रकार के खाने और गेम के स्टॉल लगाए गए । महाविद्यालय के निर्देशक डॉ व्ही के अग्रवाल ने कहा कि छात्रों का प्रदर्शन काबिले तारीफ है। छात्रों ने आनंद मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ अमित अग्रवाल ने कहा अभिभावकों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर मंच का मान बढ़ाया। प्राचार्य डॉ यूलेन्द्र कुमार राजपूत ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अभिभावकों और भूतपूर्व छात्रों को जाता है। कार्यक्रम प्रभारी प्रो रिदवाना हसन और प्रो अभिनव अग्रवाल ने बताया कि छात्रों द्वारा बहुत ही अच्छा स्टॉल लगाए गए कार्यक्रम में आए अभिभावक एवं छात्र छात्राओं ने आनंद मेला का भरपूर आनंद लिया ।सबसे सुंदर और डेकोरेटिव स्टाल का पुरुस्कार आईसक्रीम स्टाल को दिया गया ।इस बार के स्टॉल में खेल, एआई, वर्चुअल रिएलिटी और लाईव फोटो जैसे खास आकर्षण का केंद्र रहे.. चाट गुपचुप से लेकर आईसक्रीम और पान के स्टॉल में और गेम में अच्छी भीड़ नज़र आई।