डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा गठित डॉक्टर आयोग के संयोजक पद पर नियुक्ति किया गया

डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा गठित डॉक्टर आयोग के संयोजक पद पर नियुक्ति किया गया

January 17, 2025 0 By Central News Service

रायपुर। डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा गठित डॉक्टर आयोग के संयोजक पद पर नियुक्ति किया गया है। डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया की सक्रियता, सहजता, सरलता एवम करोना कार्यकाल के विकट समय पर समर्पित सेवा भाव से दिए गए सहयोग व समर्पण को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा गठित डॉक्टर आयोग के संयोजक पद पर उन्हें नियुक्त किया गया है। डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया का कार्यक्षेत्र पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश रहेगा। यह नियुक्ति, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल की अनुशंसा पर 8 नवंबर 2024 से अगले आदेश तक या फरवरी मार्च 2028 में संपन्न होने वाले नए नेतृत्व के चयन तक के कार्यकाल के लिए की जाती है।

डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया अग्रवाल समाज को संगठित करते हुए पूरे छतीसगढ़ में अपनी सेवाओ के माध्यम से समस्त अग्र बन्धु तथा अग्रवाल समाज को एकजुट व संगठित करेंगे और उन्हें हर प्रकार से मदद करेंगे। समाज के हित में नई नई योजनाओं के लिए कैम्प आयोजित आदि योजना बनाकर कार्य समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का कार्य भी उनके कार्यक्षेत्र में रहेगा। डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया पूरी जवाबदारी के साथ कार्य करते हुए अग्रवाल समाज का नाम गौरवान्वित करेंगे।उक्तशय की जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने प्रदान की।