
सनातन धर्म के गोस्वामी समाज की नई पीढ़ी को मिला समाजिक व पारम्परिक ज्ञान… समाज कि दो दिवसीय कार्यशाला व पारिवारिक सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न…
December 28, 2024
संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 28 दिसंबर 2024/छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज जिला इकाई की दो दिवसीय आवासीय सामाजिक कार्यशाला व पारिवारिक सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन के पहले दिन समाज के बच्चों को गोस्वामी समाज से संबंधित विभिन्न रीति-रिवाजों, परंपराओं आदि विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

जिला अध्यक्ष तोषण गिरि गोस्वामी द्वारा मठ, मढ़ी व अखाड़े क्या हैं, कितने हैं, कहां-कहां हैं, एक ही मढ़ी में वैवाहिक संबंध क्यों त्याज्य है तथा गृहस्थ गोस्वामियों का इनसे क्या संबंध है विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रांतीय संरक्षक उमेश भारती ने राष्ट्र के उत्कर्ष तथा नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका पर विचार रखा। विजय पुरी ने गुरूमहिमा तथा धीरेन्द्र गिरि ने शिवत्व पर
बातें रखीं।

कार्यक्रम के दूसरे दिन पारिवारिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें समाज के सदस्य, महिला, पुरुष तथा बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। साथ ही दो दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
समापन सत्र में प्रांतीय संरक्षक उमेश भारती, प्रांतीय अध्यक्ष अशोक गिरि, पोखराज बन, कवि काशीपुरी कुंदन जी, वीरेंद्र गिरि, सांसद प्रतिनिधि नारेंद्र प्रकाश गिरि अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों का संचालन तोषण गिरि गोस्वामी, राजेंद्र गिरि, ओमप्रकाश पुरी तथा अर्चना गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामेंद्र गिरि, शंकर पुरी, ओमप्रकाश पुरी, डिगेंद्र गिरि, यशवंत गिरि, खोमन भारती, हुलास गिरि, नागेंद्र भारती, अर्जुन गिरि, दीपेश गिरि, गोवर्धन पुरी का विशेष योगदान रहा।
