
गॉस मेमोरियल ग्राउंड में फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला बच्चों के लिए गेमिंग जोन हैंडलूम, घर के सजावटी सामान भी
December 24, 2024रायपुर, 24 दिसम्बर। स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए शहर में फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला गॉस मेमोरियल ग्राउंड शुरू हो गया है। उद्घाटन के अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, डॉ सलीम राज (अध्यक्ष- मदरसा बोर्ड), महापौर ढेबर आदी उपस्थित थे।
फन वर्ल्ड डिज़ीलैंड मेला के संचालक तमन्त्रा हुसैन ने बताया कि आयोजन दुबई कार्निवल की थीम बेस्ड है। जिसमे लन्दन ब्रिज के अलावा विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों को दर्शाया गया है। बच्चों और युवाओं के लिए हैं ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, जाइंट व्हील, सिलंबो झूला, डेशिंग कार और ड्रैगन झूला समेत एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला, मिकी माउस आदि का आनंद ले सकते हैं। यह राजधानीवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाला है।
उन्होंने आगे बताया कि इस बार यह मेला नए कलेवर के साथ शुरू हो रहा है। इसमें बच्चों के लिए फन ज़ोन का विशेष ध्यान रखा गया है। के साथ ही फूड लवर्स एक से बढक़र एक स्वादिष्ट फूड के स्टॉल है।
उन्होंने आगे बताया कि इस बार यह मेला नए कलेवर के साथ शुरू हो रहा है। इसमें बच्चों के लिए फन ज़ोन का विशेष ध्यान रखा गया है। के साथ ही फूड लवर्स के लिए एक से बढकर एक स्वादिष्ट फूड के स्टॉल है।
इसके साथ ही कई राज्यों के शिल्पकारों द्वारा बनाई गई एन्टीक, और सजावट के सामान, जैसे शो पीस, फर्निचर, होम एप्लायंसेस और टेराकोटा के एक से बढकर एक आईटम मिलेंगे । हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर व एसेसरीज की विशाल श्रृंखला किफायती दरों में उपलब्ध होंगी। एक्सपो में इनके कई स्टाल लगे हुए है जिसमे मुख्य आकर्षण के रूप में करमीरी साड़ी, कोलकाता साड़ी, कोसा सिल्क, बम्बू सिल्क, बनारसी सिल्क, भागलपुरी लिनेन साड़ी, चंदेरी सिल्क, लखनवी चिकन, डेनिम कुर्ती, बाटिक प्रिंट, जयपुरी वन पीस, पंजाबी फुलकारी, खादी शर्ट, मोदी जैकेट, अफगानी सुट के अलावा कॉस्मेटिक, होम एप्लायंसेस की विशाल रेंज रखी गई है। मेले का समय रोज़ाना शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक है।