
कलमकार कि कलम को कट्ठा दिखाकर दबाया जा रहा है मजदूर दलाल…. देश का चौथा स्तंभ ख़तरे में…
November 30, 2024
संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 30 नवंबर 2024/ देश का चौथा स्तंभ मीडिया है जिसको आज जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के मजदूर दलाल जगत गुप्ता ने कलम कि ताकत को रोकने कट्ठा का इस्तेमाल कर दबाने कि धमकी भी दिया गया।
गौरतलब है कि पत्रकार दिलीप शर्मा संपादक Webmorcha.Com डिजिटल समाचार ने देश कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एवं जिला प्रशासन के नियमानुसार मजदूरों के पलायन को रोकने हेतु अंतराज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम 1979 के तहत् प्रशासन को जागृत करने उन्होंने अपने वेब पोर्टल में समाचार प्रेषित किए थे। जैसे ही खबर कि भनक मजदूर दलाल जगत गुप्ता निवासी पटपर पाली ब्राह्मणडीह थाना कोमाखान को पता चला. तो आज सुबह जिले के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा को कट्ठा, तलवार और लाठी से लेंस जगत गुप्ता के गुर्गे घेरकर जान से पुरे परिवार को मार देने कि धमकी दिए।
जैसे तैसे गांव वासियों कि भीड़ इकट्ठा होने पर जगत गुप्ता एवं उनके गुर्गे चलें गए, इसके बावजूद उन्होंने उनके परिवार वालों को फोन से धमकी देने लगा कि समझ जाओ नहीं तो युपी बिहार के गुर्गे बुलाकर कहा गायब कराउंगा कुछ पता नहीं चलेगा। बातों -बातो में आक्रोशित जगत गुप्ता ने यह भी कहा कि सरकार सहित पुलिस प्रशासन को खरीद कर रखा हूं।
जो कि एक सोचनीय विषय है जबकि वहीं प्रशासन एवं पुलिस विभाग उन जैसे दलालों को पकड़कर भोले- भाले मजदूरों को पलायन से रोकते हैं। लेकिन इस प्रकार कि बात कर जगत गुप्ता क्या जाहिर करना चाहता है।
सवाल यह है कि क्या परिवार कि सुरक्षा पुलिस प्रशासन करेंगे?
आपको बता दें कि संपादक दिलीप शर्मा जी के भरा पुरा परिवार है, लेकिन इस तरह के धमकी से पुरा परिवार आज सहमें हुए है। कलमकार दिलीप शर्मा जी भी जिस प्रकार से खुलेआम जगत गुप्ता ने धमकी दी है तो वह भी परिवार कि सलामती के लिए आज वह भी थोड़े मायुस दिखें। पुलिस प्रशासन क्या डरे सहमे परिवार कि सुरक्षा करेंगे या फिर हवा-हवाई कि तरह बातें कर मामला को विचारणीय पर रखेंगे।

कोमाखान थाने में कराई गई रिपोर्ट दर्ज
संपादक दिलीप शर्मा जी ने गवाहों के साथ जाकर कोमाखान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं हैं।
पत्रकारों ने कहा कि जगत गुप्ता कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिला दंडाधिकारी महासमुंद, पुलिस अधीक्षक के समक्ष उग्र आंदोलन करेंगे।
