कलमकार कि कलम को कट्ठा दिखाकर दबाया जा रहा है मजदूर दलाल…. देश का चौथा स्तंभ ख़तरे में…

कलमकार कि कलम को कट्ठा दिखाकर दबाया जा रहा है मजदूर दलाल…. देश का चौथा स्तंभ ख़तरे में…

November 30, 2024 0 By Central News Service

महासमुंद 30 नवंबर 2024/ देश का चौथा स्तंभ मीडिया है जिसको आज जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के मजदूर दलाल जगत गुप्ता ने कलम कि ताकत को रोकने कट्ठा का इस्तेमाल कर दबाने कि धमकी भी दिया गया।

जो कि एक सोचनीय विषय है जबकि वहीं प्रशासन एवं पुलिस विभाग उन जैसे दलालों को पकड़कर भोले- भाले मजदूरों को पलायन से रोकते हैं। लेकिन इस प्रकार कि बात कर जगत गुप्ता क्या जाहिर करना चाहता है।

आपको बता दें कि संपादक दिलीप शर्मा जी के भरा पुरा परिवार है, लेकिन इस तरह के धमकी से पुरा परिवार आज सहमें हुए है। कलमकार दिलीप शर्मा जी भी जिस प्रकार से खुलेआम जगत गुप्ता ने धमकी दी है तो वह भी परिवार कि सलामती के लिए आज वह भी थोड़े मायुस दिखें। पुलिस प्रशासन क्या डरे सहमे परिवार कि सुरक्षा करेंगे या फिर हवा-हवाई कि तरह बातें कर मामला को विचारणीय पर रखेंगे।

संपादक दिलीप शर्मा जी ने गवाहों के साथ जाकर कोमाखान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं हैं।

पत्रकारों ने कहा कि जगत गुप्ता कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिला दंडाधिकारी महासमुंद, पुलिस अधीक्षक के समक्ष उग्र आंदोलन करेंगे।