शासकीय पीजी कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस…संविधान दिवस पर संविधान उद्देशिका का किया पाठन…
November 26, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 26 नवंबर 2024/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आज 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री चित्रलेखा सोनवानी जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महासमुंद , दामोदर प्रसाद चंद्रा सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद , प्रभारी प्राचार्य श्रीमती करुणा दुबे , कला संकाय प्रमुख डॉ रीता पांडे के उपस्थिति तथा केसर चंद्र बनपाल सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान के संयोजन में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुश्री चित्रलेखा सोनवानी जी ने अपने उद्बोधन में 75 वें संविधान दिवस के अवसर पर विधायिका के कार्य का विस्तार से जानकारी प्रदान किया और संविधान से प्राप्त अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कर्तव्यों को याद रखने के लिए प्रोत्साहित किया । 1 जुलाई2024 से जो नया कानून भारतीय न्याय सहिंता, नागरिक सुरक्षा क़ानून बनाया गया है उन कानून की विस्तृत जानकारी प्रदान की । छोटी-छोटी अपराधों से कैसे बचा जाए इसके बारे में समझाते हुए साइबर क्राइम एवं भारतीय रिज़र्व बैंक की गाइडलाइन के बारे में जानकारी प्रदान किया, साथ ही डिजिटल अरेस्टिंग और परिवार के आसपास हो रहे अपराधों के बारे में जानकारी प्रदान किया। और उपस्थित प्राध्यापकों एवं छात्र- छात्राओं से सजग व जागरूक रहने का अपील किए। सुश्री चित्रलेखा सोनवानी जी के द्वारा भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन कराया गया ।
दामोदर प्रसाद चंद्रा जी ने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के शरीर और संपत्ति को नुकसान पहुंचाना अपराध होता है कानून में प्रत्येक अपराध के लिए दंड का प्रावधान है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमें शासन द्वारा निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान करता है और पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना बनाई गई है जिसमें शासन के द्वारा क्षतिपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान कानून के अनुसार रखा गया है। प्राचार्य श्रीमती करुणा दुबे जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा की भारतीय नागरिक होने के नाते हमे अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए । हमारे संविधान में विभिन्न अधिकार दिये गये है जिसका उपयोग कर हम अपना सर्वांगीण विकास कर सकते है यह हमें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते है ।
इस अवसर पर डॉ नीलम अग्रवाल , डॉ आर के अग्रवाल , डॉ ई पी चेलक , डॉ दुर्गावती भारतीय , डॉ अजय कुमार देवांगन , श्री अजय कुमार राजा , श्रीमती राजेश्वरी सोनी, प्रकाशमणि साहू एवं महाविद्यालयीन अधिकारी व कर्मचारी सहित छात्र- छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार व्यक्त डॉ रीता पांडे तथा संचालन विजय कुमार मिर्चे के द्वारा किया गया ।