कोरोना का कहर – आज 26 सौ से ऊपर आंकड़ा पार , दुर्ग जिले में सबसे अधिक

कोरोना का कहर – आज 26 सौ से ऊपर आंकड़ा पार , दुर्ग जिले में सबसे अधिक

March 26, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 26 मार्च 2021- छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने को नाम ही नहीं ले रहा है । आज छत्तीसगढ़ राज्य के कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2665 पहुंच गया है। एक ही दिन में मिले मरीजों की अब इस साल में सबसे अधिक है। प्रदेश में आज कुल 570 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज 15307 हो गये हैं। वहीं 24 घंटे में 22 लोगों की जान गयी है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 34 हजार से ज्यादा हो गयी है।

दुर्ग जिला आज भी कोरोना संक्रमण मरीजों के मामले में उच्च स्तर पर है। दुर्ग में 988 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर मं 689 नये मरीज आये हैं। राजनांदगांव में भी कोरोना मरीज बढ़े हैं, वहीं 178 नये मरीज आज कोरोना के आये हैं। बिलासपुर में 113, बालोद में 55, बेमेतरा में 97, महासमुंद में 70, कोरबा में 50, जांजगीर में 25, सरगुजा में 77, कोरिया में 39, सूरजपुर में 33, जशपुर में 44 मरीज मिले हैं।
दुर्ग में आज 7 कोरोना संक्रमितों कि मृत्यु हुई है, जबकि रायपुर में आज मरीजों के मौत का आंकड़ा 9 रहा है। राजनांदगांव में 3 मौत हुई है, जबकि बेमेतरा, गरियाबंद और बिलासपुर में 1-1 लोगों की मृत्यु की खबर है।