ग्रामीण सेवा सहकारी समिति चरौदा में नवनियुक्त अध्यक्ष भुवन साहू ने किया पदभार ग्रहण…. किसानों , कर्मचारियों एवं समिति के हित के लिए कार्य होंगे…

ग्रामीण सेवा सहकारी समिति चरौदा में नवनियुक्त अध्यक्ष भुवन साहू ने किया पदभार ग्रहण…. किसानों , कर्मचारियों एवं समिति के हित के लिए कार्य होंगे…

November 26, 2024 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 26 नवंबर 2024/ कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं महासमुंद द्वारिका नाथ क्रांत के हस्ताक्षर के द्वारा जिले के 130 सहकारी सेवा समितियों मे अशासकीय पदों पर छतीसगढ़49(8)के तहत बोर्ड की शक्तियों के प्रयोग हेतु सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960की धारा के तहत प्राधिकृत नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति आदेश मिलते ही अंचल के भाजपा जनो मे हर्ष की लहर है.जिले मे समिति के नामांकित प्राधिकृत अपने अपने सोसायटीयो मे पद भार ग्रहण करने पहुंच रहे है।

जहाँ उनके साथ किसानों के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुंच रहे है.ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित चरौदा मे विगत दिनों पद भार ग्रहण समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू पूर्व सांसद महासमुंद क्षेत्र,अध्यक्षता अल्का चंद्राकर प्रदेश महिला उपाध्यक्ष भाजपा विशिष्ट अतिथि चन्द्रकला साहू सरपंच चरौदा, हितेश चंद्राकर,मोहन कुलदीप, जान्हवी साहू भाजपा नेत्री बागबाहरा रहे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा छतीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तत पश्चात अतिथियों का स्वागत पश्चात भुवन साहू ने पद भार ग्रहण कर किसानो, कर्मचारियों एवं समिति के हित मे काम करने की बात कही.उन्होंने कहा किसानों ,कर्मचारियों एवं सरकार के समन्वय से समिति को लाभ पहुंचाने का पूरा प्रयास अपने कार्यकाल के तहत करूंगा।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद चुन्नी लाल साहू ने कहा धान बुवाई को लेकर जो भ्रम विपक्ष द्वारा किसानो को फैलाया जा रहा है किसान उनसे बचे उन्होंने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पस्ट कर दिया है की धान बोने मे प्रतिबंध जैसा कोई आदेश नहीं है जल संरक्षण नीति के चलते यह आदेश कम जल स्तर वाले जगहों के लिए फसल चक्र का हिस्सा है किसान अपने मन मुताबिक फ़सल जल संरक्षण को ध्यान मे रखते हुये करे.कार्यक्रम को अल्का चंद्राकर ने सम्बोधित करते हुए संस्था के प्रबंधक जयप्रकाश साहू द्वारा किये गए जन हितेषी कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कोरोनाकाल के समय मे जो पहल किसानों को मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण, पौधोंरोपण का कार्य जो किया था वह जिले मे अनुकरणीय रहा.प्रबंधक साहू द्वारा किसानों के लिए नीत नए नवाचार संस्था मे किया जा रहा है जिसका किसानों को अच्छा प्रतिसाद मिला है।


सभा को हितेश चंद्राकर मोहन कुलदीप, श्रीमती चन्द्रकला साहू, कमलनारायण साहू, धरम दीवान ने भी सम्बोधित किया.कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जयप्रकाश साहू समिति प्रबंधक ने दिया जिसमे उन्होंने समस्त अतिथियों एवं किसानों का अभिनंदन किया तथा संचालन भेखलाल पटेल ने किया इस दौरान चित्रसेन गिरी, देवकराम साहू ग्राम प्रमुख एम के बाहरा,रामनारायण साहू, जगदीश तेली, कुबेर प्रकाश गिरी जिलाध्यक्ष किसान संघ महासमुंद,शेखर चंद्राकर, विजय साहू, खोजेंद्र गिरी, संजय साहू, नेतराम पटेल, नीलकंठ पटेल रिंकू चेतन चंद्राकर,देलूराम चंद्राकर, लाला खिलेश साहू,याद राम ध्रुव,नारायण सिँह ठाकुर, धरम दीवान, नारद सिन्हा, तेज राम चंद्राकर,मोती राम साहू,कामता चंद्राकर,गोपाल साहू, उमेश साहू चमन पटेल, सुरेन्द्र पटेल, श्रीमती नंदनी सिन्हा ओपी साहू,बोहरण ठाकुर योगेश सिन्हा, संतराम सिन्हा,समेत बड़ी संख्या मे किसान जन उपस्थित रहे।


कार्यक्रम मे संस्था ने किया पूर्व अध्यक्ष एवं सरपंचो का सम्मान


ग्रामीण सेवा सहकारी समिति चरौदा प्राधिकृत के पद भार ग्रहण कार्यक्रम मे संस्था के पूर्व प्राधिकृत मोहन कुलदीप, सरपंच श्रीमती चन्द्रकला साहू ग्राम पंचायत चरौदा, सरपंच कमलनारायण साहू ग्राम पंचायत एम के बाहरा, सरपंच प्रेमिन ध्रुव ग्राम पंचायत कमरौद,सरपंच श्रीमती जान्हवी साहू ग्राम पंचायत तूपकबोरा लोकगायक डिमान सेन किसान नरोत्तम साहू कमरौद का माँ खल्लारी की छाया चित्र नारियल श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर संस्था की ऒर से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।