त्याग ,समर्पण ,सेवा निस्वार्थ भाव से काम करती है मितानिन – जनक राम नायक…. मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया…
November 24, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
बागबाहरा 24 नवंबर 2024/ 23 नवंबर को विकास खंड बागबाहरा में मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला अध्यक्ष जनक राम नायक ने बताया कि मितानिन अपने पारा में त्याग समर्पण सेवा निस्वार्थ भाव से काम करती है ऐसी सेवा अधिकारी कर्मचारी नहीं कर सकते लेकिन मितानिन बिना किसी वेतन के हर समय सेवा के लिए तैयार रहती है। स्वयंसेवी होकर भी 24 घंटा अपना सेवा देती है । मितानिनों ने ठाना है छत्तीसगढ़ को स्वस्थ प्रदेश बनाना है। 23 नवंबर 2003 को मितानिन कार्यक्रम का शुरुआत हुआ था। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2011 से प्रति वर्ष उनके सम्मान के लिए 23 नवंबर को मितानिन दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
जनपद पंचायत बागबाहरा सीईओ द्वारा सभी ग्राम पंचायत को मितानिन दिवस मनाए जाने का आदेश लेटर निकाला गया है लेकिन कुछ ही पंचायत अभी मनाए हैं बाकी पंचायत दो-तीन दिन में मनाया जाने का जानकारी दिया गया है।
अध्यक्ष जनक राम ने बताया कि इस सम्मान से मितानिन बहनों में बहुत ही खुशी का माहौल है और वह अपने पारे में एक नया उत्साह के साथ काम करने के लिए तैयार रहेगी। इस सम्मान के लिए मितानिनों ने ग्राम पंचायत के सभी पदाधिकारी एवं नगर पालिका के पार्षदों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया।