निःशुल्क सर्वश्रेष्ठ बागवानी प्रतिस्पर्धा,प्रविष्टि की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024

निःशुल्क सर्वश्रेष्ठ बागवानी प्रतिस्पर्धा,प्रविष्टि की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024

November 22, 2024 0 By Central News Service

पुरस्कार वितरण 10,11,12 जनवरी 2025

रायपुर/प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी एवं सचिव निर्भय धाडीवाल ने प्रेस स्वीकृति जारी कर बताया कि प्रकृति की और सोसायटी द्वारा एक निःशुल्क बागवानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित श्रेणियां शामिल हैं:
बड़े उद्यान,मझले उद्यान,छोटे उद्यान,छत पर बागवानी,स्कूल एवं कॉलेज,बिल्डर सोसायटी,

विशेष जानकारी:
स्कूल/कॉलेज और बिल्डर सोसाइटी श्रेणियों के लिए पंजीयन शुल्क ₹3000 निर्धारित है।
विजेताओं (प्रथम, द्वितीय और तृतीय) को पुरस्कार 10, 11 और 12 जनवरी 2025 को प्रकृति की ओर सोसायटी, उद्यानिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय फल-फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी के दौरान प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संपर्क करें:

मोहन वर्ल्यानी – 9827140470
डॉ.अनिलचौहान9302987087
निर्भय धाडीवाल – 9425207000
जयेश पीथालिया – 7697677777
पंजीयन प्रक्रिया:
प्रतिस्पर्धी अपने पूरे नाम, पते, बागवानी के चार फोटोग्राफ और 1 मिनट के वीडियो को 5 दिसंबर 2024 तक व्हाट्सएप नंबर 8817546661 पर भेज सकते हैं।