ब्रेकिंग न्यूज – भारतीय स्टेट बैंक के जोनल दफ्तर में कोरोना बम फुटा ,14 कर्मचारी पाज़िटिव

ब्रेकिंग न्यूज – भारतीय स्टेट बैंक के जोनल दफ्तर में कोरोना बम फुटा ,14 कर्मचारी पाज़िटिव

March 26, 2021 0 By Central News Service


रायपुर 26 मार्च 2021 – राजधानी के बैरन बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के जोनल दफ्तर में एक साथ 14 कर्मचारियों को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही जोनल दफ्तर को सील कर सेनेटाइजर किया जा है। परिसर के भीतर एक साथ 14 कर्मचारियों के पाॅजिटिव आने की वजह से हड़कंप मच गया है। वहां पर कार्यरत अन्य लोग भी बुरी तरह सकते में आ गए हैं।
बताया जा रहा है कि जोनल दफ्तर को अगले 48 घंटों के लिए बंद रखे जाने का फैसला लिया गया है। वहीं दफ्तर में काम करने वाले सभी लोगों का सैंपल लिया जाएगा, ताकि इस बात की पुष्टि हो जाए कि कहीं कोई और तो कोरोना की चपेट में नहीं आया है। वहीं कार्यरत लोगों से आग्रह किया गया है कि वे रिपोर्ट आने से पहले तक अपने परिवार के लोगों से दूरी बनाकर रखें और बेहतर होगा कि आइसोलेशन में चले जाएं।
पिछले 24 घंटे 2419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 594 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 15 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4026 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 3419 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 32 हजार 113 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 14 हजार 769 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 13318 हो गई है।