नाबालिग मजदूर की कारखाना में मौत, सार्थक टीएमटी संचालक पर हत्या का मामला दर्ज हो – प्रदीप साहू

नाबालिग मजदूर की कारखाना में मौत, सार्थक टीएमटी संचालक पर हत्या का मामला दर्ज हो – प्रदीप साहू

March 26, 2021 0 By Central News Service

मृतक के परिजन को 25 लाख, घायलों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग

घायलों का उचित ईलाज बर्न हॉस्पिटल कालड़ा में कराने की मांग

मृत नाबालिग मजदूर को न्याय दिला कर रहेंगे – प्रदीप

घायल मजदूरों से मिलने पहुचे जोगी कांग्रेसी अस्पताल

रायपुर छत्तीसगढ़ दिनांक 25 मार्च 2021। उरला इंडस्ट्रीज एरिया के अंतर्गत सार्थक टीएमटी में दुर्घटना से नाबालिक मजदूर तथा घायलों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हु व घटना की कड़ी निंदा करते हुए अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने 17 वर्षिय नाबालिक मजदूर के मौत पर सवाल उठाते हुए कहा यह एक आकस्मिक दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी हत्या है, एक तरफ जहां देश में नाबालिक बच्चों के उचित शिक्षा-दिक्षा, भरण-पोषण, संरक्षण और उनके साथ होने वाले अन्याय-अत्याचार के विरुद्ध कई कानून बन गए हैं वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की घटनाएं और नाबालिक मजदूर की कारखाना में मौत, ऐसे कानूनों को चिढ़ाने का काम कर रही है।

प्रदीप साहू ने कहा इस घटना के लिए जिम्मेदार कंपनी और उसके संचालक है जो फ़रार भी है, इसलिए दोनों पर जमानतीय कार्रवाई न करते हुए इन पर आईपीसी की धारा 302 हत्या तथा अन्य दांडिक मामला दर्ज होना चाहिए। इतना ही नहीं मरणासन्न स्थिति में घायल मजदूरों को हॉस्पिटल में मरने के लिए छोड़ दिया गया है जबकि इनका उचित इलाज छत्तीसगढ़ की एकमात्र बर्न हॉस्पिटल कालका सेंटर में किया जाना चाहिए तब जाकर के उनकी जिंदगी बच सकती है लेकिन कंपनी के द्वारा मजदूरों की जान की बाजी लगाने के बाद भी उनके कान में जूं नहीं रेंग रहा है और अपना रुपया बचाने के लिए उन्हें हॉस्पिटल में मरने के लिए छोड़ दिया गया है।

जोगी कांग्रेस बिरगांव ब्लाक अध्यक्ष वेद राम साहू ने कहा उक्त घटना का सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेंगे 24 घंटे के अंदर सार्थक टी एम टी के संचालक को गिरफ्तार कर जले नही भेजा जायेगा तो उरला थाना के घेराव प्रदर्शन आंदोलन करेंगे परंतु नाबालिक मजदूर और घायलों को न्याय दिलाकर रहेंगे

युवा नेता प्रवीण चौबे ने मृतक परिवार को 25 लाख मुआवजा तथा घायलों को 10 10 लाख मुआवजा देने की भी मांग की है।

प्रदीप साहू
प्रदेश अध्यक्ष
अजीत जोगी युवा मोर्चा