कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अविनाश प्राइड हीरापुर दूसरी लहर की पहला कन्टेनमेंट जोन बना

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अविनाश प्राइड हीरापुर दूसरी लहर की पहला कन्टेनमेंट जोन बना

March 25, 2021 0 By Central News Service

रायपुर – नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार के आदेशानुसार रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर एस. भारती दासन के आदेश के परिपालन में आज नगर निगम जोन क्रमांक 8 के स्वास्थ्य विभाग एवं जोन की टीम ने जोन कमिश्नर श्री अरुण कुमार ध्रुव के नेतृत्व एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री संजय शर्मा एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू की उपस्थिति में जोन के अंतर्गत आने वाले वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के अविनाश प्राइड आवासीय परिसर हीरापुर के सम्पूर्ण परिसर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर चुना एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव एवं सेनेटाईजर स्प्रे करवाया | यह क्रम रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल एवं नियमावली के दिशा -निर्देशों के परिपालन में आगे भी उक्त कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम जोन नम्बर 8 के स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से जारी रहेगा | हीरापुर स्थित अविनाश प्राइड आवासीय परिसर को रायपुर जिला प्रशासन ने नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र घोषित किया है |
नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग ने कन्टेनमेंट जोन अविनाश प्राइड हीरापुर में अभियान चलाकर चुना ब्लीचिंग पावडर छिड़काव एवं सेनेटाइज करवाया