हरेली त्यौहार पर दत्तात्रेय मंदिर में भोलेनाथ व दत्त प्रभु का दुग्धभिषेक व अद्भुत श्रृंगार।अमरनाथ की तरह बर्फ़ से बनाई गयी मूर्ति..

हरेली त्यौहार पर दत्तात्रेय मंदिर में भोलेनाथ व दत्त प्रभु का दुग्धभिषेक व अद्भुत श्रृंगार।अमरनाथ की तरह बर्फ़ से बनाई गयी मूर्ति..

August 9, 2024 0 By Central News Service


अमरनाथ की तरह बर्फ़ से बनाई गयी मूर्ति..
रायपुर, प्राचीन दत्तात्रेय मंदिर मे हरेली त्यौहार के अवसर पर भोलेनाथ व दत्त प्रभु का हुआ दुग्धाभिषेक , अमरनाथ की तरह बर्फ़ से बनाई गयी भोलेनाथ की मूर्ति, सजावट में रहा छतीसगढी संस्कृति का कलेवर , चारु दत्त जोशी ,शशांक देशपांडे, प्रवीण दाभडकर, आशीष पंडितसहित एकादश ब्रह्ममणो के सस्वर रुद पाठ से विभूषित कर सहस्र जलधाराओ से अनवरत् तीन घंटे तक चला रुदभिषेक , श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ व दत्त प्रभु के शृंगार को कहा अद्भुत, हज़ारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भोजन प्रसादी, तरुण शर्मा ने सुमधुर भजनों की दी प्रस्तुति , इस्कान मंदिर के साधुओं ने किया हरे रामा हरे कृष्णा का भजन, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल सहित के. एस. भट्ट, कन्हैया अग्रवाल, श्री कांत दामले , विजय दूबे,अजय तिवारी, करुणा मुदंडा , श्यामलि कुमरे , राजेश अग्रवाल , धर्मेश नामदेव, राखी नामदेव, मिथिला अग्रवाल,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे,