विद्यार्थियों को मिला कैरियर मार्गदर्शन, राज सर ने विद्यार्थियों का किया कैरियर मार्गदर्शन

विद्यार्थियों को मिला कैरियर मार्गदर्शन, राज सर ने विद्यार्थियों का किया कैरियर मार्गदर्शन

July 13, 2024 0 By Central News Service

रायपुर के प्रतिष्ठित व शत् प्रतिशत परिणाम देने वाला कोचिंग संस्थान राज कोचिंग के संचालक राज देवांगन सर ने रायपुर के कुंवर बाई हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन दियाl जिसमें कक्षा 9वी 10वीं 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका भी शामिल हुए।


राज देवांगन सर ने विद्यार्थियों को परिचय देते हुए बताया कि पिछले 18 वर्षों से कोचिंग संस्थान सतत संचालित हो रहा है तथा उत्कृष्ट परिणाम देते आ रहा हैं सीजीपीएससी व्यापम जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम देने के साथ-साथ नीट जेईई व एन डी ए जैसे प्रवेश परीक्षाओं में लगातार कोचिंग के विद्यार्थी अपना लोहा मनवा रहे हैं यह तभी संभव होता है जब विद्यार्थियों को सही समय पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता है।
अधिकतर हिंदी माध्यम के विद्यार्थी स्वयं को इंग्लिश माध्यम की विद्यार्थियों से कम आकलन करते हैं इस प्रश्न को लेकर देवांगन सर ने बताया कि सभी माध्यम का कंटेंट एक जैसा होता है विद्यार्थी हिंदी माध्यम का हो, इंग्लिश माध्यम का हो या कोई अन्य माध्यम का सभी समान है। बोर्ड परीक्षा या किसी भी अन्य परीक्षाओं में माध्यम के आधार पर अंको का आकलन नहीं किया जाता है विद्यार्थी द्वारा लिखे गए उत्तर की सार्थकता के आधार पर अंक दिए जाते हैं।


इसी प्रकार नेहा ने प्रश्न किया कि उन्होंने बायोलॉजी विषय लिया है और वह डॉक्टर बनना चाहती हैं वे क्या करें व कैसे तैयारी करें? इस पर देवांगन सर ने बताया कि जो विद्यार्थी डॉक्टर या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे 11वीं से ही नीट व जेईई की तैयारी शुरू करें तथा लगातार अपनी स्पीड बढ़ाने व टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें, संबंधित विषयों की गहराई से अध्ययन करें, पुराने पेपर सॉल्व करें, विषय विशेषज्ञों से या कोचिंग के शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करते रहे व सतत् संपर्क बनाए रखें।
कॉमर्स विषय वाले विद्यार्थी अकाउंट के साथ-साथ बिजनेस स्टडी व इकोनामिक पर भी अपना फोकस बनाए रखें साथ ही आर्ट्स के विद्यार्थी के लिए आज का टेक्निकल दौर थोड़ा चैलेंजिंग है उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस पर प्रिपेयर होने की आवश्यकता है पुलिस विभाग, पटवारी, पीएससी, बिजली विभाग और व्यापम की तैयारी कर अधिकारी व कर्मचारी बन सकते हैं सभी को न्यूज़पेपर से अपडेट होते रहना चाहिए यदि विद्यार्थी अभी से सतत न्यूजपेपर रीडिंग करेंगे तो प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना आसान हो जाता है इसलिए सभी विद्यार्थी को सतत् रूप से न्यूजपेपर पढ़ना चाहिए। अंत में राज देवांगन सर ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि वे कैरियर से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो राज कोचिंग संस्थान में आकर या 9977045133 नंबर पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं।