बृजमोहन अग्रवाल ने श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर दी शुभकामनाएं राजेश्री महन्त जी को, बड़े ही सादगीपूर्ण रूप से मनाया गया जन्म दिवस
June 6, 2024रायपुर/महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर एवं श्री शिवरीनारायण मठ का जन्मोत्सव बहुत ही गरिमामयी वातावरण में बड़े ही सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। मठ मंदिर में भगवान राघवेंद्र सरकार की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर लोगों ने समूह में, अपने परिवार के साथ तथा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाओं के साथ बधाई देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षा मंत्री एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने शुभचिंतकों के सहित दूधाधारी मठ पहुंचकर राजेश्री महन्त जी महाराज को जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उन्होंने साल, पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। राजेश्री महन्त जी ने उनका स्वागत शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला से की एवं रिकॉर्ड मत से विजय प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी। इनके अतिरिक्त राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री प्रेम साय सिंह टेकाम, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप साहू सहित अनेक अति विशिष्ट लोगों ने मठ पहुंचकर महाराज जी को जन्म दिवस के अवसर पर बधाई दी।
जैतु साव मठ ट्रस्ट के सदस्यों ने अपने पूरे स्टाफ सहित श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर महाराज जी से सौजन भेंट मुलाकात की इसमें श्री अजय तिवारी, दाऊ महेंद्र अग्रवाल, रमेश यदु, चंद्रकांत यदु सहित ट्रस्ट कमेटी के सभी सदस्य एवं पुजारीगण उपस्थित थे। श्री दूधाधारी मठ के पुजारी एवं विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन करके विधिवत पूजा अर्चना कर पूज्य गुरुदेव महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
डिज्नीलैंड मेले में भंडारे का आयोजन
भाटागांव रावण भाटा रायपुर के मेला मैदान में डिज्नीलैंड मेला समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया यहां लोगों ने भोजन प्रसाद प्राप्त किया राजेश्री महन्त जी महाराज ने स्वयं अपने हाथों से लोगों को भोजन प्रसाद वितरित किया इस कार्य में रेखेन्द्र तिवारी, भगत राम शर्मा सहित अनेक लोगों ने सहयोग किया।
दूर-दूर से आए शुभ चिंतक एवं श्रद्धालुजन
राजेश्री महन्त जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के अनेक जिलों से उनके शुभचिंतक एवं श्रद्धालु भक्तगण व शिष्य परिवार के लोगों ने रायपुर पहुंच कर महाराज जी को बधाई देने के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया। इसमें विशेष कर रायपुर, बलौदा बाजार -भाटापारा, बिलासपुर, कोरबा, शक्ति, जांजगीर चांपा, रायगढ़, राजनादगांव सहित अनेक जिलों के नाम उल्लेखनीय है।