खल्लारी – अवैध शराब और गांजा पर रोक लगाने ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा….
March 15, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
खल्लारी 15 मार्च 2024/ ग्राम आंवराडबरी में अवैध कच्ची शराब बिक्री व गांजा पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खल्लारी थाने में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि आंवराडबरी में अवैध कच्ची शराब बिक्री व गांजा की बिक्री हो रही है। इससे माहौल बिगड़ रहा है। युवा नशे के आदी हो रहे हैं। शराब पीने से युवा अपराध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अवैध कच्ची शराब बिक्री व गांजा पर रोक लगाने की मांग की।
इस संबंध में थाना प्रभारी इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौंपा है। जांच कर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव में दो-तीन जगह शराब बिक्री होती है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में एक व्यक्ति कि शादी समारोह के दौरान हत्या हुई थी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संतोष साहू, भागवत साहू, महेश साहू, अवधराम, मिल्लूराम साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।